लगातार FLOP अक्षय-टाइगर इस दिन शुरू करेंगे बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज

Published : Dec 20, 2022, 11:24 AM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 12:42 PM IST
लगातार FLOP अक्षय-टाइगर इस दिन शुरू करेंगे बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग, जानें कब होगी रिलीज

सार

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ काफी समय से फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म की शूटिंग नए साल में शुरू कर रहे हैं। मुंबई में 40 दिन का शेड्यूल फिक्स हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में काम कर रहे हैं। ये एक एक्शन पैक्ड एंटरटेनर मूवी है। फिल्म में अक्षय-टाइगर के साथ मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी नजर आएंगे, जिसका किरदार निगेटिव शेड लिए होगा। आपको बता दें कि फिल्म के बिगेस्ट एक्शन सीन्स को शूट करने के लिए इस साल के शुरुआत में जफर इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में जगह की तलाश करने गए थे। इसी बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर बिग अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 17 जनवरी, 2023 से शुरू होगी। शुरुआत में फिल्म को इंडिया में ही शूट किया जाएगा, इसके बाद इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग होगी।


मुंबई में 40 दिन का शूटिंग शेड्यूल
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और पूरी टीम के साथ शुरू होगा। 40 दिनों के शूटिंग शेड्यूल में यश राज स्टूडियो और फिल्म सिटी में बड़े सेट पर सीन्स फिल्माए जाएंगे। बता दें कि बड़े पैमाने पर और करोड़ों रुपए के सेट इन दोनों ही जगहों पर तैयार किए गए हैं। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में शूट करने की प्लानिंग की है। वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म को एएजेड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित। वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म क्रिसमस 2023 पर पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। 


इन फिल्मों में आखिरी बार दिखे अक्षय-टाइगर
आपको बता दें कि अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म राम सेतु में देखा गया था जबकि टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2 में नजर आए थे। अक्षय के पास गोरखा, सेल्फी और सोरारई पोटरू रीमेक सहित कुछ और फिल्में लाइन-अप है। दूसरी ओर, टाइगर श्रॉफ के पास बागी 4 और गणपत है। खबर हैं कि अली अब्बास जफर एक फिल्म शाहिद कपूर के साथ भी कर है।

 

ये भी पढ़ें
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल

KGF 2 से इस मामले में पीछे रह गई 1900  Cr की ये फिल्म, पर RRR-ब्रह्मास्त्र को BOX OFFICE पर पछाड़ा

कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात