
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में खबर आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म एनबीके108 (NBK108) में काम करने के लिए इतनी मोटी फीस मांग की कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। वैसे, आपको बता दें कि सोनाक्षी अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें भारी फीस की डिमांड के बाद फिल्म से बाहर कर दिया गया। आपको बात दें कि हाल ही में हेरा फेरी 3 के मेकर्स ने भी अक्षय कुमार के बगैर ही फिल्म बनाने का फैसला किया। बता दें कि अक्षय ने भी फिल्म में काम करने के लिए काफी मोटी रकम मांग ली थी, जिसे देने के लिए मेकर्स तैयार नहीं थे। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारी भरकम फीस मांगना महंगा पड़ गया।
अक्षय कुमार ने 90 करोड़ तो सोनाक्षी सिन्हा ने 6 Cr
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी 3 में काम करने के लिए 90 करोड़ फीस मांगी थी, लेकिन मेकर्स इतनी मोटी देने के लिए तैयार नहीं हुए। आखिरकार उन्हें फिल्म से बाहर जाना पड़ा। इसी तरह सोनाक्षी सिन्हा ने साउथ स्टार की फिल्म में काम करने के लिए 6 करोड़ फीस की डिमांड रखी थी, जो मेकर्स पूरी नहीं कर पाए। बता दें कि सोनाक्षी ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। इतना ही नहीं सोनाक्षी ने सलमान खान की फिल्म किक के लिए 10 करोड़ रुपए मांगे थे, तो उनकी जगह फिल्म में जैकलीना फर्नांडिज को ले लिया गया था।
शाहरुख खान ने मांगे थे 90 करोड़
कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में काम करने के लिए शाहरुख खान ने 90 करोड़ रुपए फीस मांगी थी। भंसाली ने उनकी डिमांड पूरी करने के बजाए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था। इसी तरह श्रीदेवी को एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी का रोल ऑफर किया था। श्रीदेवी ने रोल करने के लिए राजामौली से 6 करोड़ रुपए मांग लिए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली ने श्रीदेवी की डिमांड पूरी करने के बजाए उन्हें फिल्म से हटा दिया और उनकी जगह रोल राम्या कृष्णन को दे दिया। इस रोल के लिए राम्या को 3 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
शाहरुख खान के बराबर फीस चाहती थी करीना कपूर
आपको बता दें कि करन जौहर की फिल्म कल हो ना हो में पहले करीना कपूर लीड रोल प्ले करने वाली थी। लेकिन फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने शाहरुख खान के बराबर फीस मांग ली यानी 20 करोड़ रुपए। लेकिन करन ने करीना की डिमांड पूरी करने के बजाए उन्हें ही फिल्म से हटा दिया और प्रिटी जिंटा को लीड एक्ट्रेस ने लिया।
- रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी 2 के लिए पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को चुना गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए 3.50 करोड़ रुपए फीस मांगी, जो मेकर्स ने उन्हें मूवी से आउट कर दिया। इसी तरह कहा जाता है कि फिल्म फन्ने खां में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने के लिए आर माधवन ने डेढ़ करोड़ मांगे थे, लेकिन मेकर्स ने उनकी डिमांड पूरी नहीं की।
ये भी पढ़ें
39 Years Of Coolie: एक डर की वजह से मेकर्स को बदलना पड़ा था क्लाइमैक्स, जानें क्या थी असल एंडिंग
सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट
फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल
रुपए-पैसों के मामले में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस में से कौन है किस पर भारी, यहां जानें सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।