- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल
फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म की शूटिंग पूरी की। शूटिंग सेट से उनकी फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह लूंगी और बनियान पहने नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों में डिमांड के हिसाब से आउटफिट्स पहनते हैं, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इनके द्वारा पहने गए कपड़ों की कीमत कितनी होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में स्टार्स जो ड्रेसेस पहनते है, उनकी कीमत लाखों और करोड़ों में होती है। आज आपको इस पैकेज में सेलेब्स द्वारा फिल्मों में पहनी गई ड्रेसेस की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की। कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम करने वाले अक्षय ने 2015 में आई फिल्म सिंह इज ब्लिंग में गोल्डन पगड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए बताई जाती है।
2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म रा.वन में सुपरहीरो थीम पर कॉस्ट्यूम पहनी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए उन्होंने जो ब्लू बॉडी सूट पहना था, वह लॉस एंजेलिस में बना था और इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए थी।
2018 में आई फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में दीपिका ने जो आउटफिट पहना था उसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए थी।
ऐश्वर्या राय ने फिल्म जोधा अकबर में जोधा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उन्होंने कई तरह के आउटफिट्स में देखा गया था। कहा जाता है कि उनकी हर ड्रेस की कीमत करीब 2 लाख रुपए थी।
2010 में आई फिल्म रोबोट में रजनीकांत ने चिट्टी का रोल प्ले किया था। इस दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम पहनी थी जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए थी।
फिल्म वीर जो 2010 में आई थी, इसमें सलमान खान ने कवच के साथ 6 तरह के आउटफिट पहने थे, जिसमें से हर एक की कीमत 20 लाख रुपए थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कवच को स्पेशली डिजाइन करवाया गया था।
2002 में आई फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित भारी-भरकम आउटफिट पहनकर मुजरा किया था। आपको बता दें कि इस उनके इस फैशनेबल लहंगा की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी।
फिल्म तेवर जो 2015 में आई थी, इसमें सोनाक्षी सिन्हा ने एक आइटम नंबर किया था। इसमें उन्होंने सफेद रंग का लहंगा पहना था। आपको बता दें कि उनके इस लहंगे की कीमत करीब 75 लाख रुपए थी।
ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अखबर, जो 2008 में आई थी, इसमें उन्होंने शाही आउटफिट्स कैरी किए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जो आउटफिट पहने थे उनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए थी।
करीना कपूर ने 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क में ब्लैक ड्रेस पहनकर टाइटल ट्रैक पर डांस किया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ड्रेस की कीमत करीब 8-10 लाख रुपए थी।
ये भी पढ़ें
सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह
31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित
सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में
अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।