समुंदर किनारे पत्नी के साथ जाली पर लेटे नजर आए Akshay Kumar, यहां मना रहे Twinkle Khanna का बर्थडे

Published : Dec 29, 2021, 08:21 AM IST
समुंदर किनारे पत्नी के साथ जाली पर लेटे नजर आए Akshay Kumar, यहां मना रहे Twinkle Khanna का बर्थडे

सार

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना 48 साल की हो गई है। कुछ मिनट पहले ही पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे पत्नी के साथ समुंदर किनारे एक चाली पर लेटे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 दिसंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था। इत्तेफाक की बात ही कि ट्विंकल का जन्म उनके पापा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के जन्मदिन पर ही हुआ था। कुछ मिनट पहले ही पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे पत्नी के साथ समुंदर किनारे एक चाली पर लेटे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे साथी आपके साथ, यहां तक ​​कि ब्लूज को भी मेरे कदमों में ले जाना आसान है... जन्मदिन मुबारक हो टीना। अक्षय की पोस्ट पर ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाले इोमीज शेयर कर ट्विंकल को बर्थडे विश किया। आपको बता दें कि इस वक्क अक्षय अपने परिवार के मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। वे यहां पत्नी की बर्थडे सेलिब्रेट करने आए हैं। 


ऐसे मिले थे अक्षय-ट्विंकल
आपको बता दें कि फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ काम करते-करते अक्षय और ट्विंकल एक-दूसरे के करीब आए थे। कुछ वक्त डेटिंग करने के लिए अक्षय ने प्रपोज किया था। कहा जाता है कि ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तभी अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल ने कहा था कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वे शादी करेंगी। हालांकि किस्मत से मेला फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली। मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की थी। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को 7 फेरे लिए थे। कपल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। 


- बता दें कि ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। बाद में उन्होंने 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'जोरू का गुलाम', 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्में की। उनकी आखिरी फिल्म साल 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' थी।


- ट्विंकल खन्ना ने अपने पापा राजेश खन्ना को जन्मदिन की बधाई दी। उनको याद कर बचपन की उनके साथ वाली एक फोटो शेयर की। इस फोटो में नन्ही ट्विंकल अपने पापा को किस करती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट थी, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में पहले कदम रखा था। एक छोटा तारा आकाशगंगा में सबसे बड़े को देख रहा है। ये हमारा दिन एक साथ है, अभी और हमेशा के लिए। 

 

ये भी पढ़ें
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग? अब सामने आई नई पोस्ट
लोग करते रहे धर्मेंद्र की बात, उधर 90 साल के प्रेम चोपड़ा ने दे डाली बड़ी बीमारी को मात