आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) बॉक्सऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म ने पांचवे दिन घरेलू बॉक्सऑफिस पर 10 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह कुल 5 दिनों में फिल्म की कमाई अब 50 करोड़ को पार कर गई है।
मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) बॉक्सऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म ने पांचवे दिन घरेलू बॉक्सऑफिस पर 10 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह कुल 5 दिनों में फिल्म की कमाई अब 50 करोड़ को पार कर गई है। बता दें कि यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसी के साथ रिलीज हुईं साउथ की दो और फिल्में इससे काफी आगे निकल गई हैं।
5 दिन में इतने कमा पाई Gangubai Kathiawadi :
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 5वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 10 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन 10.50 cr, दूसरे दिन 13.32 cr, तीसरे दिन 15.30 cr, चौथे दिन 8.19 cr और पांचवे दिन 10.01 cr का बिजनेस किया। इस तरह डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म की कुल कमाई 57.32 करोड़ तक पहुंच गई है।
Bheemla Nayak से रह गई बहुत पीछे :
हालांकि, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के साथ ही रिलीज हुई साउथ की दो फिल्में वलीमई (Valimai) और भीमला नायक (Bheemla Nayak) इससे कहीं आगे निकल चुकी हैं। पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा दग्गुबती की फिल्म भीमला नायक (Bheemla Nayak) ने महज 5 दिनों में ही 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की वजह से जो दर्शक सिनेमाघरों से दूर हो गए थे, वो पवन कल्याण की वजह से लौट आए हैं। फिल्म को देश के साथ-साथ विदेश में भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
अजीत कुमार की Valimai से कोई मुकाबला नहीं :
वहीं साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'वलीमई' (Valimai) पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'वलीमई' (Valimai) ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रे़ड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में 159.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 59.48 करोड़, दूसरे दिन 35.74 करोड़, तीसरे दिन 28.30 करोड़ और चौथे दिन 36.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बता दें कि वलीमई मूवी का डायरेक्शन एच विनोथ ने किया है।
ये भी पढ़ें :
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी