Alia Bhatt-Raveer Singh समेत इन स्टार्स ने शादी के स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखें Video

Published : Nov 30, 2021, 07:48 PM ISTUpdated : Nov 30, 2021, 08:54 PM IST
Alia Bhatt-Raveer Singh समेत इन स्टार्स ने शादी के स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखें Video

सार

आलिया भट्ट ने 'तम्मा-तम्मा दोगी' और 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' पर जबरदस्त डांस करती नजर आईं। वहीं रणवीर सिंह आंख मारे और मल्हारी गाने पर अपनी शानदार एनर्जी वाली परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं

मुंबई. देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त मिनी मुंबई में तब्दील हो गया जब एक साथ कई सितारे एक स्टेज पर नजर आएं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), नोरा फतेही (Nora Fatehi) कृति सेनन (Kriti Sano) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) एक शादी समारोह में शामिल होकर स्टेज पर आग लगा दिए। इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

आलिया भट्ट ने 'तम्मा-तम्मा दोगी' और 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' पर जबरदस्त डांस करती नजर आईं। वहीं रणवीर सिंह आंख मारे और मल्हारी गाने पर अपनी शानदार एनर्जी वाली परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो गली बॉय के गाने भी रैप करते नजर आएं। जैसे ही सितारे मंच पर पहुंचे तालियों की गूंज चारों तरफ फैल गई। कैमरे के फ्लैश लाइट चमकने लगी।

हाईप्रोफाइल शादी में पहुंचे करण जौहर

वहीं शादी समारोह में कृति सेनन भी शिरकत की। उन्होंने 'कोका कोला' पर डांस मूव दिखाएं। जबकि डांस क्वीन कही जाने वाली नोरा फतेही ने 'साकी-साकी' गाने पर जलवे बिखरें। कियारा आडवानी भी स्टेज पर गाने के जरिए आग लगाईं। इतना ही नहीं करण जौहर भी हाई प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल हुए। वो स्टेज पर वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन करते नजर आएं। 

दिल्ली में हो रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी की शूटिंग

बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। वो अभी दिल्ली में ही रहकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर रहे हैं।  फिल्म की पूरी टीम से जुड़े कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी हैं। 

और पढ़ें:

NEIL BHATT-AISHWARYA SHARMA WEDDING: हमेशा के लिए नील भट्ट की हुईं ऐश्वर्या शर्मा, देखें शादी की तस्वीरें

मुंबई की सड़क पर Kareena kapoor का दिखा जलवा, तो Salman Khan ने एयरपोर्ट पर दिखाया दबंग स्टाइल

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की वेडिंग में पहुंचनेवाले गेस्ट के लिए बनाए गए 3 नए नियम, सख्ती से करने होंगे पालन

Big Bull एक्ट्रेस Nikita Dutta के साथ मुंबई की सड़क पर हुई ऐसी हरकत, अभी तक सदमे में हैं अदाकारा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़