Alia Bhatt ने निभाया पू का किरदार, Ranvir Singh पर गए उनपर भारी, करीना बोली-POO से बेटर कोई नहीं

Published : Dec 13, 2021, 04:23 PM IST
Alia Bhatt ने  निभाया पू का किरदार,  Ranvir Singh पर गए उनपर भारी, करीना बोली-POO से बेटर कोई नहीं

सार

इस वीडियो में आलिया ने पू वाले ड्रेसअप कर रखा है। इनके पीछे एक लड़का और एक लड़की होती हैं जो इनके दोस्त की भूमिका में हैं। वे करीना के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। आलिया के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  

मुंबई. करीना कपूर (Kareena kapoor) के 'Poo'किरदार को कौन भूल सकता है। 'कभी खुशी, कभी गम' में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया था। 'कभी खुशी, कभी गम' (kabhi khushi kabhie gham) को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में करीना कपूर का वह सीन काफी चर्चा में रहा था, जिसमें वह पू (Poo) वाले रोल में अपने कॉलेज में जलवे दिखाती नजर आ रही थीं। इस सीन में वो सामने आनेवाले लड़कों में उनकी कमियों को गिनाते हुए हटाती जाती थी। इसी सीन को आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने रीक्रिएट किया है। इस वीडियो को आलिया भट्ट के साथ-साथ करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

आलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग। K3G के 20 साल पूरे होने पर पूरी टीम को बधाई।' वहीं करीना ने लिखा कि पू से बेहतर कोई नहीं, केवल हमारे समय का सबसे अच्छा एक्टर... मेरी प्यारी आलिया ।'

इब्राहिम अली खान को आलिया ने किया रिजेक्ट

इस वीडियो में आलिया ने पू वाले ड्रेसअप कर रखा है। इनके पीछे एक लड़का और एक लड़की होती हैं जो इनके दोस्त की भूमिका में हैं। वे करीना के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। वीडियो की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी आलिया भट्ट का साथ देते दिख रहे हैं। रणवीर सिंह ऋतिक रोशन के किरदार को निभाते हैं। वो आलिया को 2 नंबर देकर निकल जाते हैं। आप भी पूरा वीडियो देखिए..

करीना के फैंस बोले आप जैसा कोई नहीं

करीना कपूर के इस पोस्ट को कुछ ही समय में 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो के सामने आने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बेबो से अच्छा कोई नहीं कर सकता। बता दें कि K3G में काजोल ने भी मजेदार रोल अदा किया था। वहीं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और ऋतिक रोशन की शानदार एक्टिंग ने लोगों को हंसाया और रुलाया भी।

और पढ़ें:

Kangana Ranaut को 22 दिसंबर से पहले मुंबई पुलिस के सामने होना होगा पेश, जानें क्या है पूरा मामला

Katrina Kaif की शादी में भाई की जगह 6 बहनों ने निभाई थी ये रस्म, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी दुल्हन

तो क्या ZEENAT AMAN के बारिश में नहाने की वजह से होता था फिल्ममेकर्स को फायदा, राज से ऐसे हटा पर्दा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार