आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

Published : Jan 02, 2023, 09:53 PM IST
आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

सार

अप्रैल 2022 में शादी के लगभग दो महीने बाद जून में आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। नवम्बर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ। 2023 में आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  के लिए साल 2022 बेहद खास रहा। उनकी चार फ़िल्में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' और 'डार्लिंग्स' (OTT) रिलीज हुईं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' (Heart Of Stone) की शूटिंग पूरी की, रणबीर कपूर से शादी की और बेटी राहा को जन्म दिया। जिस वक्त आलिया 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त वे प्रेग्नेंट थीं। अब एक बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की बात सबसे छुपाकर रखी थी।

इस वजह से छुपाई थी प्रेग्नेंसी की बात

आलिया भट्ट ने कहा कि पहले 12 सप्ताह में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को भी बताना सही नहीं है। लेकिन थकान और मितली से निपटने के लिए उन्होंने वही किया, जो उनके शरीर ने महसूस किया। आलिया बताती हैं, "जब तक कोई फिजिकल इंटिमेशन ना हो, तब तक मैं अपने आपको हद में रखने में यकीन नहीं रखती। मैं प्रेग्नेंट थी। इसलिए हां लिमिटेशन की गुंजाइश थी, क्योंकि प्रेग्नेंसी अप्रत्याशित होती है। मैंने तय किया कि मैं हर दिन को उसी तरह लूंगी, जिस तरह यह आता है और अपने शरीर की सुनूंगी।"

शुरुआती कुछ सप्ताह मुश्किल थे

बकौल आलिया, "जाहिरतौर पर काम बेहद जरूरी है, लेकिन एक बिंदु पर मेरा बेबी और मेरी हेल्थ प्राथमिकता थे।शुरुआत से ही मैंने अपने आप से कहा था कि जितने में मैं सहज होउंगी, खुद को उतना ही पुश करूंगी। टचवुड मेरी प्रेग्नेंसी ने मुझे फिजिकल रूप से पीछे नहीं किया। जी हां, शुरुआती कुछ सप्ताह थोड़े मुश्किल थे, क्योंकि मुझे काफी थकान और मितली होती थी। लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की, क्योंकि आपको शुरुआती 12 सप्ताह तक किसी को नहीं बताना चाहिए ना। हर कोई यही कहता है, इसलिए मैंने जानकारी खुद तक सीमित रखी, लेकिन अपने शरीर की सुनती रही।"

और ऐसे शूट कर ली 'हार्ट ऑफ़ स्टोन'

आलिया भट्ट ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान गल गडोत और जिमी डेरोन के साथ 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' को लेकर वे कितनी एक्साइटेड थीं। वे कहती हैं, "हार्ट ऑफ़ स्टोन मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म है, जो मैंने जनवरी 2022 में साइन की थी। मैंने उस शेड्यूल पर काम करने की पूरी कोशिश की, इसलिए मैं पीछे नहीं हटना चाहती थी। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मेरा पूरा ख्याल रखेंगे और यह काफी अच्छे से हो गया। जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने अपनी पहली एक्शन फिल्म शूट करने में कामयाबी हासिल की। यह ऐसी कहानी है, जो मैंने सालों तक बताऊंगी। क्योंकि यह आपको यह अहसास भी दिलाती है कि अगर आप दिमाग लगाएं तो आपका शरीर कितना सक्षम हो सकता है।"

और पढ़ें...

कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल

'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच

उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, पुलिस शिकायत पर तिलमिलाई एक्ट्रेस ने ऐसे निकाली भड़ास

2023 में बॉक्स ऑफिस पर 10 बार होगा फिल्मों का घमासान, SRK, सलमान, अक्षय को मिलेगी साउथ से टक्कर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?