Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर दो दिन बाद होगा आउट, इसी महीने रिलीज हो रही फिल्म

Published : Feb 02, 2022, 12:34 PM IST
Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर दो दिन बाद होगा आउट, इसी महीने रिलीज हो रही फिल्म

सार

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज होगा। इसकी जानकारी आलिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। बता दें कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। महामारी के कारण कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। और इसी से मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज भी या तो आगे बढ़ा दी या भी टाल दी। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि प्रोड्यूर्स एक बार फिर से जोश में आ गए हैं और फिल्मों की तारीख रिवील कर रहे हैं। खबर है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज होगा। इसकी जानकारी आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- आ रही है गंगू, 4 फरवरी को आउट होगा ट्रेलर, #GangubaiKathiawadi 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) है। 


2020 में भी आया था ट्रेलर
आपको बता दें कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर दिसंबर 2020 में भी रिलीज किया गया था। ट्रेलर में आलिया की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी। ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।


अजय देवगन भी आएंगे नजर  
फिल्म में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार खूंखार गैंगस्टर करीम लाला का होगा। गैंगस्टर गंगूबाई को लेडी डॉन बनने के लिए तैयार करता है। अजय के अलावा फिल्म में सीमा पाहवा और विजय राज भी दिखाई देंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि वे इस फिल्म में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा था- इस फिल्म के लिए वे काफी उत्साहित हैं।

 

ये भी पढ़ें
Shamita Shetty Birthday: छोटी बहन की इस चीज से लगता था Shilpa Shetty को डर, खुद किया था सालों बाद खुलासा

Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Yo Yo Honey Singh ने पहले कहा, 'गाड़ी में S*X करो', फजीहत हुई तो सुनाई पूरी कहानी
Border 2 की 4 जोड़ियों की उम्र में कितना अंतर, कहीं हीरो 24 साल बड़ा तो कहीं हीरोइन 12 साल छोटी