
एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt showed baby bump : आलिया भट्ट, जो अपने पहले बच्चे उम्मीद कर रही हैं, जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बीच वे पति रणबीर कपूर के साथ पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। यह फिल्म देश की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित मूवी में शुमार की जा रही है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
बेबी बंप को किया फ्लान्ट
वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में, आलिया को एक प्यारे और बहुत क्यूट अंदाज़ में देखा गया है। उन्हें एक ढीली ढाली पिंक कलर की ड्रेस में बेबी बंप पर हाथों को रखे हुए देखा गया है, उनका इशारा बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने का ही था। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेटिज़न्स ने उनकी तुलना 'करीना कपूर खान' से की है।
आलिया भट्ट के लुक पर किया ट्रोल
आलिया ने पति रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए पहली बार अपनी मौजूदगी दिखाई है। इस दौरान रणबीर कपूर पूरे समय आलिया भट्ट के साथ मौजूद रहे। जहां प्रशंसकों ने उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आलिया भट्ट के लुक पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है।
आलिया भट्ट ने पहनी पिंक रफल्ड शीर टॉप
आलिया भट्ट ने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पिंक रफल्ड शीर टॉप पहना था और इसे ब्लैक हाफ-जैकेट और ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था। उन्होंने mule heels के साथ लुक को स्टाइल किया और स्टेटमेंट मिनिमलिस्टिक ज्वैलरी के साथ माइक्रो न्यूड ग्लैम मेकअप किया हुआ था।
वीरेन्द्र चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया के दो वीडियो शेयर किए हैं। देखें वायरल क्लिप :
यूजर्स ने दागे तगड़े सवाल
उनके अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर वीडियो पर रिएक्ट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, "वह करीना को कॉपी करने की कोशिश करती हैं।" एक अन्य यूजर्स ने कॉमेन्ट किया, "मूवी आती ही, है तो ही ये सब नौटंकी शुरू हो जाती है" एक तीसरे यूजर्स ने कॉमेन्ट किया, "वैसे ये बात सही है की ये बेशर्मी फिल्म इंडस्ट्री में ही से पहले लोग चिपटे कपड़े पहनते थे, अब पहनते ही नहीं हैं। एक चौथे यूजर ने कमेंट किया, "इतनी ओवरएक्टिंग क्यूं करती हैं दीदी। एक अन्य ने कहा- क्या ये नया ब्रम्हास्त्र है।
ये भी पढ़ें
तलाकशुदा अरबाज-मलाइका को साथ देख लोगों को आई इनके बेटे पर दया, बोले- कैसी हो गई बेचारे की जिंदगी
जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।