
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कहो न प्यार है' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टार इमरान अब्बास (Imran Abbas) के साथ एक रोमांटिक गाने पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा है। हालांकि अब अमीषा ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी बात रखी है।
बेबकूफी भरा है ये पूरा मामला
एक इंटरव्यू में अमीषा ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'मैंने भी ये रिपोर्टस पढ़ी हैं और मुझे इन पर बहुत हंसी भी आई। बात सिर्फ इतनी सी है कि मैं कई साल बाद अपने एक दोस्त से मिली और यह सिर्फ एक मुलाकात थी। इस दौरान हमने वह वीडियो बनाया।' अमीषा ने कहा कि उनके लिए यह पूरा मामला बहुत ही क्रेज़ी और बेवकूफी भरा है।
बहरीन में हुई थी मुलाकात
बता दें कि हाल ही में अमीषा बहरीन विजिट पर गई थीं जहां वे एक इवेंट में अब्बास से मिली थीं। इसी दौरान दोनों ने 'दिल में दर्द सा जगा है' गाने पर एक फनी वीडियो शूट किया, जो वायरल हो गया था। यह गाना अमीषा पटेल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'क्रांति' का था। बहरहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही अमीषा और अब्बास के बीच अफेयर की अफवाहें शुरू हो गई थीं जिन्हें अब अमीषा ने विराम दे दिया है।
'गदर 2' की शूटिंग है जारी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 'गदर' खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फिल्म की कहानी में सनी देओल अपने बेटे जीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
खबरें ये भी...
सामने आईं 'बिग बॉस' के घर की पहली तस्वीरें, जानिए इस बार किस अनोखी थीम से सजा है घर
जिया खान की मां को कोर्ट ने लगाई फटकार तो झलके इस एक्टर के आंसू, बोले- '10 साल से...'
एयरपोर्ट पर टाइट ब्रालेट में नजर आई यह मॉडल, लोग बोले- 'तुम तो अब बिना कपड़ों के घूमो...'
गुरमीत राम रहीम से लेकर रजनीकांत तक के साथ काम कर चुकी है यह 'स्त्री', गंदी बात करने के लिए है मशहूर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।