
मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नवंबर 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) से करियर की शुरुआत की थी। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते है कि उन्होंने इससे पहले ही यानी मई 1969 में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म भुवन सोम (Bhuwan Som) में नेरेटर का काम किया था। इस हिसाब से बिग बी को इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए हैं। तब से अब तक वह अपनी अदाकारी से लाखों दिलों में राज कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने इतने लंबे सफर को याद किया और अपनी ही फिल्मों का कोलाज शेयर किया।
बतौर एक्टर उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था और अभी तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देते हैं। यह बात और है कि उनकी डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इतना ही नहीं इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे भी सफल नहीं रही। उन्हें असली पहचान मिली 1972 में आई फिल्म जंजीर से। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन बना दिया।
शेयर की स्पेशल पोस्ट
बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके हर साल के एक बेहतरीन किरदार की फोटो शामिल की। सात हिन्दुस्तानी से लेकर इस साल रिलीज होने वाली मेडे तक सबका लुक उनकी इस पोस्ट में देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 52 साल..!!! अच्छाई .. इस संकलन के लिए धन्यवाद Ef Moses... अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ। बिग बी के इस पोस्ट पर महज कुछ घंटे में लाखों लाइक्स मिले और फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मिले इतने अवॉर्ड
अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू, पा, ब्लैक और अग्निपथ के लिए नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 4 आइफा अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। मार्च में उन्हें FIAF 2021 अवॉर्ड मिला था। उनको इस अवार्ड से डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने सम्मानित किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।