
मुंबई। कोरोना (Corona) काल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर मदद की है। दरअसल, बिग बी ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल हॉस्पिटल को हाईटेक वेंटिलेटर और कुछ दूसरे मेडिकल इक्विपमेंट दान किए हैं। बीएमसी के मुताबिक, बिग बी ने जो मेडिकल उपकरण दान किए हैं, उनमें मॉनीटर्स, सी-आर्म इमेज इंटेंसिफायर और एक इन्फ्यूजन पंप शामिल है। इन सभी इक्विपमेंट्स की कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपए के आसपास है। बिग बी द्वारा दान किए गए वेंटिलेटर सर्जरी डिपार्टमेंट में लगाए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले बिग बी ने दिल्ली के गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर को 2 करोड़ रुपए की मदद की थी। इस डोनेशन की जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर देते हुए अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया था। बिग बी ने पिछले महीने अपने ब्लॉग में बताया था कि कोरोना की पहली लहर से अब तक वो करीब 15 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में जानकारी देते हुए लिखा था- कोरोना के साथ लड़ाई में कई लोगों ने मदद की है और करते जा रहे हैं। मेरे बारे में लोगों को सिर्फ उन 2 करोड़ रुपए की ही जानकारी है, जो मैंने दिल्ली के एक कोविड अस्पताल को दिए हैं। जैसे-जैसे दिन बीतते जाएंगे तो कोरोना में मेरा योगदान करीब 15 करोड़ रुपए का होगा।
बिग बी ने ब्लॉग में ये जानकारी भी दी थी कि उन्होंने उन 2 बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला भी किया है, जिन्होंने कोरोना के चलते अपने मां-बाप को खो दिया है। बिग बी के मुताबिक, इन बच्चों को हैदराबाद के एक अनाथालय में रखा जाएगा और पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च खुद बिग बी उठाएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।