हो गया खुलासा, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की सस्पेंस थ्रिलर Chehre

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को मच अवेटेड फिल्म चेहरे इसी महीने 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बिग बी ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेय फैन्स के साथ शेयर की है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को मच अवेटेड फिल्म चेहरे (Chehre) देखने का इंतजार कर रहे हैं फैन्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी महीने 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को रिलीज करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने तय किया था कि वे इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे और थिएटर्स खुलने का इंतजार करेंगे। अब चूंकि सिनेमाघर खुल गए हैं तो एक के बाद एक फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज की घोषणा कर रहा है। बिग बी ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेय फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा- सावधान! आपको पहले ही चेतावनी दी गई थी! खेल का सामना करने के लिए तैयार रहिए, क्‍योंकि ये इल्‍जाम आप पर भी लग सकता है। चेहरे आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 27 अगस्‍त को रिलीज हो रही है।


आपको बता दें कि यह फिल्म पहले भी दो बार रिलीज होते-होते रह गई थी। चेहरे पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया था। इसके बाद ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन एकबार फिल्म कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर के सिनेमाघरों को बंद कर दिया था और मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा। अब चूंकि  50 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर्स को खोलने की अनुमति मिल गई है तो मेकर्स ने भी रिलीज डेट की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे काफी पसंद किया गया था। 


सस्पेंस थ्रिलर है फिल्म
यह एक एक सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म में  बिग बी को एक वकील की भूमिका निभाते हुए देखेंगे, जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेस टाइकून के रोल में नजर आएंगे। दोनों स्टार्स को सच्चाई को उजागर करते हुए दिखाया जाएगा। डायरेक्टर रूमी जाफरी की इस फिल्म अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts