'झुंड' का टीजर हुआ रिलीज, Amitabh Bachchan का दिखा दमदार लुक, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी

'झुंड' फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। अमिताभ बच्चन इस मूवी में दमदार किरदार निभा रहे हैं। लोगों को इस मूवी का टीजर खूब पसंद आ रहा है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'झुंड' (Jhund) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में बॉलीवुड के 'शहंशाह' दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन में बन रही फिल्म में कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं जो बेकार पड़ी अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं। इस दौरान बिग बी की एंट्री होती है। टीजर में पहले पीछे से उनका लुक दिखाया जाता है। पीछे से उनके बालों का रंग काला नजर आता है जिसमें उनके यंग एज की झलक मिलती है।

म्यूजिक के साथ अमिताभ बच्चन आगे बढ़ते हैं और बच्चों के पास पहुंचते हैं। फिर जैसे ही मुड़ते हैं उनका बेहद दमदार लुक सामने आ जाता है। इसके बाद बच्चे उनके पास आता है और वो इनके साथ रौबदार वॉक करते दिखाई देते हैं। 'झुंड' का टीजर देखकर लगता है कि मूवी बेहतरीन होने वाली है। अलग विषय पर बनी फिल्म लगती है। यह मूवी 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।  

Latest Videos

नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है 'झुंड'

गौरतलब है कि यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' और  'फैंड्री' के लिए जाना जाता है। इनकी मूवी 'सैराट' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इमोशनल करने वाली मूवी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी खूब देखी गई थीं। 

विजय बरसे के जीवन पर आधारित है मूवी

'झुंड' मूवी 'स्लम सॉकर फाउंडेशन' के संस्थापक और कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है। पहले इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की बात हो रही थी। लेकिन अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह कई मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है।वहीं कई मूवी की रिलीज डेट को टाल दी गई है। लेकिन होली के मौके पर कई मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

और पढ़ें:

जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

Kapil Sharma की इस हरकत से खफा हुए Akshay Kumar, शो पर नहीं करेंगे Bachchan Pandey का प्रमोशन

Lata Mangeshkar ने पिता की याद में बनवाया था अस्पताल, नई बिल्डिंग के लिए लता दीदी ने खुद जुटाए थे पैसे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat