अमिताभ बच्चन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर कह दी बड़ी बात-मचा बवाल, शाहरूख खान ने मंच से सरेआम दिया साथ

शाहरूख खान ने भी बिग बी के साथ मंच साझा करते हुए बेशरम रंग पर दीपिका पादुकोण के पहनावे पर मचे बवाल पर इशारों-इशारे में जवाब दिया है।

Amitabh Bachchan on Civil liberties: सिल्वर स्क्रीन दिन-ब-दिन राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। द कश्मीर फाइल्स पर बयानबाजी अभी थमी नहीं थी कि विवादों से हमेशा दूर रहने की कोशिश करने वाले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक संवेदनशील मुद्दे पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी देश में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे मैं ही नहीं मंच पर मौजूद मेरे सहयोगी भी सहमत होंगे। उधर, शाहरूख खान ने भी बिग बी के साथ मंच साझा करते हुए बेशरम रंग पर दीपिका पादुकोण के पहनावे पर मचे बवाल पर इशारों-इशारे में जवाब दिया है।

Big B ने कोलकाता फिल्म फेस्ट के उद्घाटन समारोह में क्या कहा?

Latest Videos

दरअसल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। समारोह को संबोधित करते हुए सदी के महानायक ने ब्रिटिश सेंसरशिप, अत्याचारियों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान परिदृष्य में भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में खुलकर बातचीत की है। विवादों से दूर रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अभिव्यक्ति की आजादी और नागरिक स्वतंत्रता को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अभी भी, नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पठान कंट्रोवर्सी पर शाहरूख खान ने दिया मजेदार जवाब

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन के साथ शाहरूख खान ने भी मंच साझा किया। शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' के नए रिलीज गाने बेशरम रंग पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा पहनाने पर उठे विवाद को लेकर भी पहली बार बयान दिया। इशारों-इशारों में शाहरूख खान ने पॉजिटिव रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 'बहिष्कार क्लब' का यह दृष्टिकोण एक निश्चित संकीर्णता से प्रेरित है जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के यूज को नेगेटिविटी बढ़ाती है। लेकिन यह विभाजनकारी और विनाशकारी संस्कृति को भी बढ़ाता है। शाहरूख ने कहा कि हम सभी खुश हैं और मैं सबसे खुश हूं। और मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और आप और दुनिया के सभी सकारात्मक लोग कम से कम जिंदा तो हैं। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में किंग खान अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह