राजकुमार संतोषी 9 साल बाद इस फिल्म से कर रहे डायरेक्शन में वापसी, सब्जेक्ट पर विवाद होना तय !

Published : Dec 15, 2022, 09:02 PM IST
राजकुमार संतोषी 9 साल बाद इस फिल्म से कर रहे डायरेक्शन में वापसी, सब्जेक्ट पर विवाद होना तय !

सार

राजकुमार संतोषी जिस फिल्म से डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं, उसका नाम है 'गांधी गोडसे एक युद्ध'। अब यदि फिल्म का तानाबाना वाकई गोडसे और गांधी के इर्द गिर्द बुना गया है तो  इस पर विवाद तय मान सकते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajkumar Santoshi returns to direction with Gandhi Godse Ek Yudh । बॉलीवुड के बेहद सफल डायरेक्टर 9 साल बाद अपने उसी अंदाज़ में वापसी करने जा रहे है,जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं । घायल, घातक, दामिनी 'अंदाज अपना अपना', 'खाकी', 'चाइना गेट', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी एक नई फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। इस फिल्म का सब्जेक्ट इसके नाम से ही पता चल जाता है। 

फिल्म के सब्जेक्ट पर हो सकता विवाद

राजकुमार संतोषी जिस फिल्म से डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं, उसका नाम है 'गांधी गोडसे एक युद्ध'। अब यदि फिल्म का तानाबाना वाकई गोडसे और गांधी के इर्द गिर्द बुना गया है तो  इस पर विवाद तय मान सकते हैं। देश में अलग-अलग विचारधारा के लोग अक्सर इस पर रस्साकसी करते दिख जाते हैं।     

दो विपरीत विचारधाराओं का युध्द
'गांधी गोडसे एक युद्ध' में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच की जंग को दिखाया गया है। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का होगा। संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स रिलीज है। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी।

लगातार दो फिल्मों में मिला  सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार

बता दें, राजकुमार संतोषी न सिर्फ एक बेहतरीन फिल्मकार हैं, बल्कि एक शानदार लेखक भी हैं। उनकी जोड़ी सनी देओल के साथ खूब जमती है। संतोषी ने 'घायल' जैसी फिल्म लिखी है, उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है । इसके बाद रिलीज हुई  'दामिनी' मूवी के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है ।

इसके बाद राजकुमार संतोषी ने 'अंदाज़ अपना अपना', 'चाइना गेट', 'पुकार', 'लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह' और अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी जैसी फ़िल्में बनाईं थी । उनकी आखिरी फिल्म शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज अभिनीत 'फटा पोस्टर निकला हीरो' थी।

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

30 years of Rani Mukerji: रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के सफर को बताया ऐतिहासिक, मर्दानी 3 पर जताया गर्व
Battle Of Galwan Movie: शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में नया ट्विस्ट