पठान के 'बेशरम रंग' कंट्रोवर्सी पर शाहरुख खान की दो टूक, कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में कहा- मौसम बिगड़ने वाला है

Published : Dec 15, 2022, 09:50 PM ISTUpdated : Dec 15, 2022, 10:17 PM IST
पठान के 'बेशरम रंग' कंट्रोवर्सी पर शाहरुख खान की दो टूक, कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में कहा- मौसम बिगड़ने वाला है

सार

कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में किंग खान अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे। वहीं बॉलीवुड के महानायक  अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे । इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इंटरनेट यूजर्स के लिए समझाइश भी दे दी।   


एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathan Besharam Rang controversy । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की "पठान" को लेकर कंट्रोवर्सी  जारी है। इंटरनेट पर फिल्म के बायकॉट का ट्रेंड भी चल पड़ा है। इस बीच एसआरके कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे । फेस्टीवल का उद्घाटन महानायक अमिताभ बच्चन ने किया है। इस इवेंट में रानी मुखर्जी, जया बच्चन ने भी शिरकत की है ।

रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे शाहरुख खान 
कोलकाता फिल्म फेस्टीवल में किंग खान अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के साथ पहुंचे थे। वहीं बॉलीवुड के महानायक  अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे । इस इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इंटरनेट यूजर्स को  समझाइश भी दे दी। 

शाहरुख खान सोशल मीडिया की नेगेटिविटी पर की बात
 किंग खान ने फिल्म फेस्टीवल में मॉडर्न वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, मौजूदा दौर में में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव सेट किया जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था, नकारात्मकता ( निगेटिविटी ) सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बढ़ा देती है, इसके साथ ही वह इसका व्यापार भी बढ़ाती है। इस तरह की बातें लोगों को भ्रमित करती है। फिल्में हमारे विहेब को दिखाती हैं, जिससे मनुष्य भाईचारा और सहानुभूति आती है। फिल्म फेस्टीवल में एसआरके ने पठान के गानों के लिए अरिजीत सिंह और कुमार सानू को थैंक्स कहा।

किंग खान ने कहा-  मौसम बिगड़ने वाला है 
शाहरुख खान ने फिल्म फेस्टीवल पठान का डायलॉग भी बोला, किंग खान ने कहा, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया चाहें कुछ भी करे, मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव बंदे हैं, सब जिंदा हैं.'। 

अमिताभ बच्चन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रखे विचार
 कोलकाता में फिल्म फेस्टीवल का उद्घाटन करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पीच में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अपने विचार रखे। बिग बी ने कहा कि “अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जाते हैं.”। सीनियर बच्चन ने कहा कि, “मुझे भरोसा है कि मंच पर मेरे दूसरे सहयोगी इस बात को जरुर एग्री करेंगे कि अब भी नागरिकों की  स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.” ।

 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

 

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा