बढ़ती उम्र को लेकर छलक उठा अमिताभ का दर्द, इशारों इशारों में कह गए इतनी बड़ी बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल 'झुंड', 'गुलाबो सि‍ताबो', बटरफ्लाई (कन्नड़) और 'चेहरे' जैसी फिल्में हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC की शूटिंग कम्प्लीट की है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 11:55 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में पिछले 50 सालों से काम कर रहे अमिताभ बच्चन लगता है अब अपनी बढ़ती उम्र से परेशान होने लगे हैं। ये बात हम नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने कही है। दरअसल, बिग बी ने अपने ब्लॉग में बढ़ती उम्र और उससे होने वाली परेशानी की ओर इशारा किया है। बता दें कि अमिताभ इन दिनों मनाली में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। यहां मूवी का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है। 

बढ़ती उम्र को लेकर छलका अमिताभ का दर्द : 
फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अमिताभ बच्चन ने वहां के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए लिखा- ''मुझे इस जगह पर गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे का वक्त लगा। यहां के रोड भी बहुत अच्छे नहीं हैं। एक बार फिर होटल के कमरे और यहां का वातावरण बिल्कुल अलग है, जहां मुझे एडजस्ट होना पड़ेगा। लगता है अब मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा, क्योंकि मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और ही कर रही हैं। यह एक संदेश है।''

 

बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत 50 साल पहले 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। तब से अब तक वो बिना ब्रेक लिए लगातार काम करते जा रहे हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कुछ परेशानियां भी होने लगी हैं। कुछ दिनों पहले वो अस्पताल में भी एडमिट हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल 'झुंड', 'गुलाबो सि‍ताबो', बटरफ्लाई (कन्नड़) और 'चेहरे' जैसी फिल्में हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC की शूटिंग कम्प्लीट की है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Delhi Water Crisis: त्राहिमाम-त्राहिमाम-त्राहिमाम, AAP सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा