बढ़ती उम्र को लेकर छलक उठा अमिताभ का दर्द, इशारों इशारों में कह गए इतनी बड़ी बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल 'झुंड', 'गुलाबो सि‍ताबो', बटरफ्लाई (कन्नड़) और 'चेहरे' जैसी फिल्में हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC की शूटिंग कम्प्लीट की है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 11:55 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में पिछले 50 सालों से काम कर रहे अमिताभ बच्चन लगता है अब अपनी बढ़ती उम्र से परेशान होने लगे हैं। ये बात हम नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने कही है। दरअसल, बिग बी ने अपने ब्लॉग में बढ़ती उम्र और उससे होने वाली परेशानी की ओर इशारा किया है। बता दें कि अमिताभ इन दिनों मनाली में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। यहां मूवी का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है। 

बढ़ती उम्र को लेकर छलका अमिताभ का दर्द : 
फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अमिताभ बच्चन ने वहां के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए लिखा- ''मुझे इस जगह पर गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे का वक्त लगा। यहां के रोड भी बहुत अच्छे नहीं हैं। एक बार फिर होटल के कमरे और यहां का वातावरण बिल्कुल अलग है, जहां मुझे एडजस्ट होना पड़ेगा। लगता है अब मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा, क्योंकि मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और ही कर रही हैं। यह एक संदेश है।''

Latest Videos

 

बता दें कि 77 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत 50 साल पहले 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। तब से अब तक वो बिना ब्रेक लिए लगातार काम करते जा रहे हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कुछ परेशानियां भी होने लगी हैं। कुछ दिनों पहले वो अस्पताल में भी एडमिट हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल 'झुंड', 'गुलाबो सि‍ताबो', बटरफ्लाई (कन्नड़) और 'चेहरे' जैसी फिल्में हैं। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC की शूटिंग कम्प्लीट की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर