51 साल बाद अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना की इस क्लासिक फिल्म का बनेगा रीमेक, कुछ ऐसी होगी कहानी

Published : May 19, 2022, 12:19 PM IST
51 साल बाद अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना की इस क्लासिक फिल्म का बनेगा रीमेक, कुछ ऐसी होगी कहानी

सार

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की कल्ट फिल्मों में से एक आनंद का रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म के रीमेक की आधिकारिक घोषणा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए की है।

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्मों के रीमेक का रिवाज चल रहा है। कई फिल्म मेकर्स और स्टार्स साउथ की फिल्मों की रीमेक बना रहे है तो कुछ ऐसे भी है जो बॉलीवुड की पुरानी और कल्ट फिल्मों का रीमेक बना रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म तेजाब (Tezaab) का रीमेक बनने जा रहा है। अब खबर है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म आनंद (Film Anand) की रीमेक बनने जा रहा है। आपको बता दें कि ये फिल्म 1971 में आई थी। इस फिल्म अमिताभ के करियर को डूबने से बचाया था वहीं, मूवी में राजेश खन्ना की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। 51 साल पहले आई इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया था। वहीं, फिल्म को एनएन सिप्पी ने प्रोड्यूसर किया था। 


कुछ ऐसी हो सकती है आनंद के रीमेक की कहानी
फिल्म आनंद बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने जिस तरह से अपने-अपने किरदार में जान डाली थी, उसे आज भी याद किया जाता है। फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते है। इसी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी और विक्रम खखर इसका रीमेक बनाने की प्लानिंद कर रहे है और दोनों ही इसे प्रोड्यूसर करेंगे। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट और इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सामने आई रही खबरों की मानें तो इस फिल्म की कहानी पोस्ट कोविड के बाद के वक्त पर आधारित होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आनंद की रीमेक को लेकर ट्वीट किया और कन्फर्म किया है कि फिल्म का रीमेक बनने जा रहे है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आनंद के रीमेक की आधिकारिक घोषिणा.. #Anand- #राजेश खन्ना और #अमिताभ बच्चन अभिनीत सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक, #ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित - मूल निर्माता द्वारा बनाई जाएगी - #एनसीसिपी के पोते #समीरराजसिप्पी - निर्माता #विक्रमखाखर के साथ। 


कैंसर पर आधारित थी फिल्म
आपको बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म आनंद एक कैंसर के मरीज की जिंदगी पर आधारित थी, जिसका रोल राजेश खन्ना ने निभाया था। इसमें दिखाया था कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने के बाद भी राजेश खन्ना अपनी जिंदगी को बिंदास तरीके से जीना पसंद करते है और दूसरों की जिंदगी में खुशियां भरने की कोशिश करते है। वही, अमिताभ बच्चन डॉ. भास्कर बनर्जी के किरदार में थे। 

 

ये भी पढ़ें
क्या है ऐश्वर्या राय की आंखों के असली रंग के पीछे की कहानी, बच्चन बहू ने बताया था क्यों बदलता है कलर

हैरान कर देगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की कहानी, दर-दर की ठोकरे खाकर ऐसे चमके फिल्मों में

PHOTOS: सेक्सी लुक में नोहा फतेही ने दिखाया टशन, ट्रांसपरेंट ब्रालेट ड्रेस में दिखाई बोल्ड अदाएं

12 साल छोटे अर्जुन कपूर से इसी साल शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा! लेकिन कपल को है एक बात का इंतजार

जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई