13 साल बड़े आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही चंकी पांडे की बेटी? शाहिद कपूर के भाई की रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड

Published : Jul 12, 2022, 07:01 PM IST
13 साल बड़े आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही चंकी पांडे की बेटी? शाहिद कपूर के भाई की रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्य पांडे और आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता अब दोस्ती से काफी आगे बढ़ चुका है। कहा जा रहा है कि नया-नया रिश्ता शुरू होने की वजह से दोनों सावधानी रख रहे हैं और अभी तक कहीं साथ में दिखाई नहीं दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को डेट कर रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आदित्य और अनन्या के बीच की दोस्ती दिन प्रतिदिन गाढ़ी होते हुए इस मुकाम पर पहुंच गई है कि वे एक-दूसरे को डेट करने लगे हैं। हालांकि, अभी तक आदित्य या अनन्या की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं। बता दें कि 36 साल के आदित्य उम्र में अनन्या (23) से 13 साल बड़े हैं। 

ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप में रहीं अनन्या

अनन्या पांडे का पिछला रिलेशनशिप शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर से था। दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ी थीं, जब वे फिल्म 'खाली-पीली' (2020) में काम कर रहे थे। निर्देशक मकबूल खान की इस फिल्म में दोनों बतौर कपल दिखाई दिए थे। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही। लेकिन अनन्या और ईशान का रिश्ता आगे बढ़ गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। वैसे ख़बरों में तो साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ भी अनन्या की नजदीकियों की बात कही जाती है।

2019 में किया था अनन्या ने बॉलीवुड  डेब्यू

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने 2019 में रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। बाद में उन्हें 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां' में देखा गया। उनकी अगली फिल्म 'लाइगर' है, जिसमें उनके को-एक्टर विजय देवरकोंडा होंगे। इसके अलावा उन्हें 'खो गए हम कहां' में भी देखा जाएगा, जिसमें आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

2009 में फिल्मों में आए आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर को पिछली बार 'राष्ट्र कवच ओम' में देखा गया था। 2009 में 'लंदन ड्रीम्स' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले आदित्य रॉय कपूर को 'आशिकी 2' से पहचान मिली थी। उन्होंने 'दावत-ए-इश्क', 'डिअर जिंदगी', 'ओके जानू', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', 'कलंक', 'सड़क 2' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'गुमराह' शामिल है, जिसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

इन 9 साउथ इंडियन फिल्मों ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, इनके इंटिमेट सीन्स के आगे फीका है बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा

Rocketry The Nambi Effect : सिनेमाहॉल ने बीच शो में रोकी आर. माधवन की फिल्म, भड़के दर्शकों ने खो दिया आपा

वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

 

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!