- Home
- Entertainment
- South Cinema
- साउथ इंडियन फिल्मों के ये 9 HOT सीन देख छूट जाएंगे पसीने, बॉलीवुड के INTIMATE SCENE भी इनके आगे कुछ नहीं
साउथ इंडियन फिल्मों के ये 9 HOT सीन देख छूट जाएंगे पसीने, बॉलीवुड के INTIMATE SCENE भी इनके आगे कुछ नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. बोल्ड और स्टीमी सीन फिल्माने से भारत की किसी भी फिल्म इंडस्ट्री ने कभी परेहज नहीं किया। फिर चाहे बॉलीवुड हो, बंगाली सिनेमा हो, भोजपुरी हो या फिर साउथ इंडियन सिनेमा ही क्यों न हो। आज साउथ इंडियन सिनेमा कंटेंट और कमाई के मामले में बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है। लेकिन बोल्ड सीन्स के मामले में भी यह बॉलीवुड से बहुत आगे है। यहां ऐसी कई फ़िल्में आई हैं, जिनमें इतने गर्मागर्म सीन दिखाए गए कि लोग देखकर हैरान रह गए। हम आपको 9 ऐसी ही फिल्मों और उनके इंटिमेट सीन के बारे में बता रहे हैं...

'गुरुदु' तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2013 में आई थी। फिल्म में ऋतु कौर और शिवाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी । फिल्म में ऋतु कौर और शिवाजी के बीच एक गाने में बेहद हॉट सीन फिल्माया गया था।
2013 में कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रा' में श्रिया सरन और प्रेम कुमार के बीच काफी स्टीमी सीन दिखाया गया था।
मादा मरुगम तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्वाति वर्मा और सासो पर्दे पर सारी हदें पार करते दिखाई दिए थे। यह तमिल फिल्म 'Drogam Nadanthathu Enna' की तेलुगु रीमेक थी।
'थापू' तमिल सिनेमा की फिल्म है, जो 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी चाधुर्वेती ने बहुत ही उत्तेजक सीन दिए थे।
'A Aa E Ee' 2009 में आई तेलुगु भाषा की फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस अपूर्वा का इंटिमेट सीन देख दर्शक हैरान रह गए थे।
गंदा हेन्दथी (Ganda Hendathi) कन्नड़ भाषा की इरोटिक फिल्म है, जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विशाल हेगड़े और सर्जना के बीच काफी स्टीमी सीन दिखाए गए थे।
2011 में आई मलयालम फिल्म 'अनागरीगम' हॉट और स्टीमी सीन्स से भरी हुई थी। फिल्म में बाबोलिना, प्राज्वल, वेगिता और विभु की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
'जगन निर्दोषी' तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में स्टीमी सीन्स का तड़का लगाया गया था। इस फिल्म में संजना गलरानी. ब्रह्माजी और ब्रह्मानंदम की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
'कलापदम' तमिल भाषा की फिल्म है, जो 2013 में सिनेमाघरों में आई थी। सचिन, हेमा, अंगना रॉय, अदिति कधाल सर्वानन और विजय सई स्टारर इस फिल्म के हॉट सीन काफी चर्चा में रहे थे।
और पढ़ें....
कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा
वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।