
एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को डेट कर रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आदित्य और अनन्या के बीच की दोस्ती दिन प्रतिदिन गाढ़ी होते हुए इस मुकाम पर पहुंच गई है कि वे एक-दूसरे को डेट करने लगे हैं। हालांकि, अभी तक आदित्य या अनन्या की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं। बता दें कि 36 साल के आदित्य उम्र में अनन्या (23) से 13 साल बड़े हैं।
ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप में रहीं अनन्या
अनन्या पांडे का पिछला रिलेशनशिप शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर से था। दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ी थीं, जब वे फिल्म 'खाली-पीली' (2020) में काम कर रहे थे। निर्देशक मकबूल खान की इस फिल्म में दोनों बतौर कपल दिखाई दिए थे। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही। लेकिन अनन्या और ईशान का रिश्ता आगे बढ़ गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। वैसे ख़बरों में तो साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ भी अनन्या की नजदीकियों की बात कही जाती है।
2019 में किया था अनन्या ने बॉलीवुड डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने 2019 में रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। बाद में उन्हें 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां' में देखा गया। उनकी अगली फिल्म 'लाइगर' है, जिसमें उनके को-एक्टर विजय देवरकोंडा होंगे। इसके अलावा उन्हें 'खो गए हम कहां' में भी देखा जाएगा, जिसमें आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
2009 में फिल्मों में आए आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर को पिछली बार 'राष्ट्र कवच ओम' में देखा गया था। 2009 में 'लंदन ड्रीम्स' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले आदित्य रॉय कपूर को 'आशिकी 2' से पहचान मिली थी। उन्होंने 'दावत-ए-इश्क', 'डिअर जिंदगी', 'ओके जानू', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', 'कलंक', 'सड़क 2' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'गुमराह' शामिल है, जिसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
और पढ़ें...
इन 9 साउथ इंडियन फिल्मों ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, इनके इंटिमेट सीन्स के आगे फीका है बॉलीवुड
कार्तिक आर्यन के बाद अब साउथ फिल्मों के इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान, खुद किया खुलासा
वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।