जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना रनोट को मिली जमानत, अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दी एक्ट्रेस को राहत

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा किए गए मानहानि मामले में जमानत मिल गई है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी है। इससे पहले कंगना गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश हुई थीं और उन्होंने अपने खिलाफ जारी हुए जमानती वारंट को रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही कंगना ने जमानत के लिए भी अर्जी दी थी, जिसकी अनुमति खुद कोर्ट  ने दी थी। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा किए गए मानहानि मामले में जमानत मिल गई है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी है। इससे पहले कंगना गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश हुई थीं और उन्होंने अपने खिलाफ जारी हुए जमानती वारंट को रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही कंगना ने जमानत के लिए भी अर्जी दी थी, जिसकी अनुमति खुद कोर्ट  ने दी थी। बता दें कि इससे पहले कंगना को समन भेजे जाने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था। 

Latest Videos

जावेद अख्तर ने दर्ज कराई थी शिकायत : 
बता दें कि पिछले साल जावेद अख्तर ने अपने वकील की मदद से 2 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाए थे। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना अपने ट्वीट के माध्यम से उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कंगना के द्वारा उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

Kangana Ranaut takes jibe at Javed Akhtar, says 'chacha' got warrant  against her with Maha government's help

ये है पूरा घटनाक्रम : 
- जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था।
- इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था। साथ ही कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में जबरन घसीटा था।
- जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना के इस कमेंट की वजह से उन्हें न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, बल्कि कई धमकीभरे फोन भी आए। इस मामले में 3 दिसंबर, 2020 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर का बयान भी दर्ज किया था।
- इस मामले पर कोर्ट ने दिसंबर, 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वह केस की जांच करे और 16 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपे। हालांकि इसके बाद पुलिस को अख्तर की शिकायत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट 1 फरवरी तक देने का वक्त मिल गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने समन जारी कर कंगना को 22 जनवरी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था, लेकिन कंगना नहीं पहुंची थीं, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। 

इस वजह से जावेद अख्तर ने किया केस : 
- बता दें कि कंगना रनोट ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाते हुए कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो वो तुम्हें जेल भिजवा सकते हैं। 
- वहीं, फरवरी, 2020 में एक्ट्रेस की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया में जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। रंगोली ने लिखा था- जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग ले। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से मना कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फांसीवादी कहते हैं..चाचाजी आप दोनों क्या हो?"

Javed Akhtar files defamation case against Kangana Ranaut, actress reacts  sharply

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी