
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। लेकिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में वे एक छोटी सी गलती कर गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अनिल ने सुधीर मिश्रा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "श्रद्धांजलि सुधीर।" लेकिन इसके साथ उन्होंने इमोजी ख़ुशी वाली साझा की है, जिसने लोगों को उनके खिलाफ बोलने का मौका दिया है।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स
अनिल कपूर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "शोक प्रकट करते समय इतना खुश कौन होता है? शर्म नहीं है क्या? 6 मिलियन फॉलोअर्स भी क्या सोच रहे होंगे?" एक यूजर ने अनिल की फिल्म नायक का डायलॉग पोस्ट किया है। उसने लिखा है, "जो समस्या आसानी से हल हो सकती थी, उसे आपने अपने फायदे के लिए और बड़ा बनने दिया।"
एक यूजर ने अनिल को ज्ञान देते हुए लिखा है, "सिचुएशन के हिसाब से यह सही स्माइली नहीं है अनिल जी।" एक यूजर का कमेंट है, "इमोजी थोड़ा गलत लग रहा है सर।"
मंगलवार को हुआ सुधीर मिश्रा की मां का निधन
दो बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता और 'धारावी', 'इस रात की सुबह नहीं' व 'चमेली' जैसी फ़िल्में बनाने वाले सुधीर मिश्रा की मां का निधन मंगलवार को हुआ। खुद सुधीर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा था, "एक घंटे पहले मेरी मां का निधन हो गया। जब वह हमें छोड़कर गईं, तब मेरी बहन और मैंने उनका हाथ पकड़ रखा था। अब मैं आधिकारिक तौर पर अनाथ हो गया हूं।"
'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं अनिल
अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कॉमेडी से भरपूर इस फैमिली ड्रामा का निर्देशन राज मेहता ने किया है और इसमें अनिल कपूर के अलावा नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इसके डायलॉग्स ऋषभ शर्मा ने लिखे हैं।
और पढ़ें...
जब एक लड़की की वजह से 4 रात तक सो नहीं पाए थे सुशांत सिंह राजपूत, ऐसा था उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दौर
सुशांत सिंह राजपूत की 8 अधूरी ख्वाहिशें, एक को पूरा करने मौत से 4 महीने पहले शुरू कर दी थी कवायद
आखिर क्यों अनुपम खेर कभी पिता नहीं बन पाए? पत्नी किरण खेर ने बताई थी इसकी वजह