- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों अनुपम खेर कभी पिता नहीं बन पाए? पत्नी किरण खेर ने बताई थी इसकी वजह
आखिर क्यों अनुपम खेर कभी पिता नहीं बन पाए? पत्नी किरण खेर ने बताई थी इसकी वजह
- FB
- TW
- Linkdin
किरण ने 2013 में एक इंटरव्यू में कहा था, "ऐसा नहीं है कि हमने कोशिश नहीं की। मैं भी चाहती थी कि सिकंदर का कोई भाई-बहन हो। इसलिए हमने कोशिश की। यहां तक चिकित्सकीय परामर्श भी लिया। लेकिन सारे प्रयास असफल रहे। किसी चीज़ का कोई फायदा नहीं हुआ।
अनुपम ने 2013 में एक इंटरव्यू में कहा था, "सिकंदर उस वक्त 4 साल का था, जब वह मेरे पास आया था। वह मुझे बहुत प्यार करता है, मुझे सम्मान देता है और मेरे लिए दोस्त जैसा है। ठीक उसी तरह जिस तरह मैं अपने पिता के लिए था। लेकिन अगर मैं यह कहूं कि मुझे अपने बच्चे की कमी नहीं खलती तो मैं झूठ बोलूंगा और मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। कभी-कभी मैं अपने बच्चे का बड़ा होते देखना और खुश होना बहुत याद करता हूं।"
किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी, जो महज 6 साल चली थी। सिकंदर किरण और गौतम बैरी के ही बेटे हैं। उस वक्त सिकंदर महज 4 साल के थे, जब किरण ने गौतम से तलाक लेकर अनुपम खेर से शादी की थी।
वैसे अनुपम खेर की भी यह दूसरी शादी ही थी। उनकी पहली शादी 1979 में जिस लड़की से हुई थी, उसका नाम मधुमालती था। बताया जाता है कि अनुपम की यह शादी उनके परिवार ने कराई थी। लेकिन खुद अनुपम इससे खुश नहीं थे।
अनुपम खेर और किरण खेर का साथ 37 साल से भी ज्यादा है। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बतौर कपल सिर्फ एक फिल्म में काम किया है और वह है 'टोटल सियापा', जो 2014 में रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि उनकी ऐसी फ़िल्में भी ज्यादा नहीं हैं, जिनमें वे कपल के रूप में नहीं दिखे हैं। उन्होंने 'टोटल सियापा' के अलावा 'रंग दे बसंती', 'वीर जारा' और 'पेस्टोंजी' में भी साथ काम किया है। लेकिन इनमें दोनों कपल के रूप में नहीं थे।