प्रेग्नेट सोनम कपूर को पिता अनिल कपूर की सलाह, कहा- उन्हें इस तरह की मां नहीं बनना चाहिए

सार

अनिल कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 जून को रिलीज होने जा रही है। उनकी मानें तो सोनम की प्रेग्नेंसी की खबर ने उन्हें भावुक कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में व्यस्त अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी पर अपना पहला रिएक्शन साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही को एन्जॉय कर रहीं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की फोटो शेयर कर रहीं सोनम को एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी है।

अनिल कपूर ने सोनम को दी यह सलाह

Latest Videos

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अनिल ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी प्रेग्नेंट है तो वे काफी खुश हुए थे और इमोशनल भी हो गए थे। इसके आगे अनिल कपूर ने मदरहुड को लेकर सोनम को जरूरी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आजकल की मांएं बच्चों को लेकर ओवरप्रोक्टेटिव होती हैं और उन्हें लगता है कि सोनम को इस तरह की मां नहीं बनना चाहिए। अनिल की मानें तो उन्हें ऐसा पत्नी सुनीता कपूर की बातें सुनने के बाद महसूस होता है।

हाल ही में हुई गोद भराई की रस्म

हाल ही में लंदन में सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म पूरी हुई, जिसमें उनकी बहन रिया कपूर,  बहनोई करण भूलानी और दोस्तों के साथ ब्रिटिश-पाकिस्तानी गे म्यूजिशियन लिओ कल्याण भी मौजूद थे। सेरेमनी से सोनम के साथ लिओ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

मार्च में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

सोनम कपूर ने मई 2018 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की और इसके लगभग 4 साल बाद मार्च 2022 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया। तब से सोनम आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती आ रही हैं। कई बार इनकी वजह से उन्हें भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है।

24 जून को रिलीज हो रही 'जुग जुग जियो'

बात अनिल कपूर की फिल्म 'जुग जुग जियो' की करें तो यह 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे शख्स का रोल कर रहे हैं, जो दो जवान बच्चों का पिता होने के बावजूद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ जाता है। पति ऋषि कपूर के निधन के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी, जबकि वरुण धवन और मनीष पॉल उनके बेटों का रोल कर रहे हैं। इन सबके अलावा कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली की भी फिल्म में अहम भूमिका है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम राज मेहता ने किया है।

और पढ़ें...

गोविंदा समेत ये 11 सेलेब्स झेल चुके बच्चों की मौत का सदमा, एक पहले बच्चे के मरने के बाद फिर पिता नहीं बन सका

सोनम कपूर के बेबी शॉवर में दिखा ब्रिटिश-पाकिस्तानी गे म्यूजिशियन, हालत देख लोग बोले- ये कौनसा प्राणी है?

कोई 15 तो कोई 10 साल में पर्दे तक पहुंचीं, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा देर से रिलीज हुई 10 फिल्मों का हाल

एक्टर पिता का पिछले 19 साल से नहीं कोई पता, अब बेटी की वायरल PHOTOS ने फैलाई इंटरनेट पर सनसनी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द