- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कोई 4 महीने तो कोई 5 साल की उम्र में चल बसा, जब इन 11 सेलेब्स के सामने हुई उनके बच्चों की मौत
कोई 4 महीने तो कोई 5 साल की उम्र में चल बसा, जब इन 11 सेलेब्स के सामने हुई उनके बच्चों की मौत
- FB
- TW
- Linkdin
हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी बेटी टीना के जन्म से पहले भी उनकी एक बेटी हुई थी, लेकिन वह सिर्फ चार महीने ही जी सकी थी। खुद गोविंदा ने एक बातचीत में इसका खुलासा किया था। उनके मुताबिक़, उनकी बेटी प्री-मैच्योर थी।
शेखर सुमन बेटे को खोने का सदमा सह चुके हैं। उनके दो बेटे हुए। लेकिन उनके बड़े बेटे आयुष सुमन का महज 11 साल की उम्र में निधन हो गया था। बताया जाता है कि उन्हें दिल की बीमारी थी। शेखर का छोटा बेटा अध्ययन सुमन अब फिल्मों में एक्टिव है।
'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन नज़र आए साउथ इंडियन अभिनेता प्रकाश राज के बेटे सिद्धू की मौत तब हो गई थी, जब वह महज 5 साल का था। प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिद्धू पतंग उड़ाते वक्त महज एक फीट ऊंची टेबल से गिरा था। लेकिन इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसे दौरे पड़ने लगे और फिर एक दिन उसका निधन हो गया। सिद्धू प्रकाश की पहली पत्नी ललिता कुमारी का बेटा था, जिनसे उन्हें दो बेटियां मेघना और पूजा भी हैं। ललिता से तलाक के बाद प्रकाश की शादी कोरियोग्राफर पोनी शर्मा से हुई, जिनसे भी उन्हें एक बेटा (वेदांत) है।
अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार साहब को ताउम्र कोई संतान नहीं हुई। लेकिन इसके पीछे एक दर्दनाक कहानी है। दिलीप साहब ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में बताया है कि उनकी पत्नी सायरा बानो एक बार प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन डिलीवरी से एक महीने पहले ही दम घुटने से सायरा के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। दिलीप साहब ने बताया था कि ऐसा हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हुआ था। इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो पाईं और दिलीप साहब निसंतान ही रह गए।
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन 2020 में महज 35 साल की उम्र में हो गया। वे किडनी इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। गौरतलब है कि अनुराधा ने म्यूजिक कंपोजर अरुण पौडवाल से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे (बेटी कविता और बेटा आदित्य) हुए।
कबीर बेटी के बेटे सिद्धार्थ ने 1997 में ख़ुदकुशी कर ली थी। उस वक्त वह 25 साल का था और सिजोफ्रेनिया नाम के एक मानसिक विकार से जूझ रहा था। एक बातचीत में कबीर ने इमोशनल हुए हुए बेटे की मौत के बारे में बात की थी और कहा था, "घाव भर जाते हैं, लेकिन निशान हमेशा के लिए रह जाते हैं।"
कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम के 9 साल के बेटे देवराज का निधन 2020 में हो गया था। दरअसल, 2018 में देवराज को ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद वह कोमा में चला गया था। 2020 में उसकी सेहत में सुधार आना शुरू हुआ। लेकिन 8 नवम्बर 2020 को वह पैरेंट्स से जिद करके अकेला ही बिल्डिंग की लिफ्ट के जरिए छत पर चला गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा। राजीव ने एक बातचीत में बताया था कि उन्हें देवराज का शव डक्ट एरिया के पास पड़ा मिला था। राजीव का एक बेटा और है, जिसका नाम यशराज है।
प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह और उनकी चित्रा सिंह ने बेटे को खोने का दर्द झेला था। 'चिट्ठी न कोई संदेश' जैसी गजलों के गायक जगजीत के बेटे का निधन 20 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट में हुआ था। 1990 में घटी इस घटना के बाद चित्रा की आवाज़ चली गई थी और वे सिंगिंग की दुनिया से दूर हो गई थीं। इतना ही नहीं, चित्रा की पहली शादी से एक बेटी थी, जिसने 2009 में अपनी असफल शादी के बाद सुसाइड कर लिया था।
दिग्गज सिंगर आशा भोसले की बेटी वर्षा ने 56 साल की उम्र में ख़ुदकुशी कर ली थी। 2012 में बेटी को खोने के बाद आशा भोसले 2015 में बेटे हेमंत को भी खो चुकी हैं, जिन्हें कैंसर था। आशा और गणपतराव भोसले की एक संतान और है, जिसका नाम आनंद भोसले है।
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन मौसमी चटर्जी बच्चे को खोंने का दर्द झेल चुकी हैं। हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी करने वाली मौसमी की दो बेटियां हुई थीं, पायल और मेघा। पायल शुगर की बीमारी से पीड़ित थीं और 45 साल की उम्र में 2019 में उनका निधन हो चुका है।
अपने कॉमिक अंदाज़ से सबको हंसाने वाले चार्ली चैपलिन सीने में दर्द छुपाए फिरते थे। 1919 में उनके बेटे नॉर्मन स्पेंसर चैपलिन का निधन तब हो गया था, जब वह महज तीन दिन का था। बाद में उनके एक अन्य बेटे चार्ली चैपलिन जूनियर का निधन 42 की उम्र में फेफड़ों में क्लॉटिंग की वजह से हुआ। चार्ली की 4 शादियों से उनके कुल 11 बच्चे थे।
और पढ़ें...
एक्टर पिता का पिछले 19 साल से नहीं कोई पता, अब बेटी की वायरल PHOTOS ने फैलाई इंटरनेट पर सनसनी
HOT लड़कियों की तलाश में मूंगफली बेचने लगे थे सुशांत सिंह राजपूत, खुद सुनाई थी यह दिलचस्प कहानी