रिलीज हुआ अनिल कपूर और रणबीर कपूर की 'एनिमल' का टीजर, बाप-बेटे के रिश्ते पर है वीडियो

बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जाने-जाने वाले एक्टर अनिल कपूर एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं। इस बार उनके साथ रणबीर कपूर भी लीड रोल में होंगे। ये दोनों स्टार्स एक साथ बाप-बेटे के रिश्ते को लेकर आ रहे हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जाने-जाने वाले एक्टर अनिल कपूर एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं। इस बार उनके साथ रणबीर कपूर भी लीड रोल में होंगे। ये दोनों स्टार्स एक साथ बाप-बेटे के रिश्ते को लेकर आ रहे हैं। इनकी फिल्म 'एनिमल' का टीजर ट्विटर जारी किया जा चुका है, जिसे अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें अनिल और रणबीर के अलावा परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। कबीर सिंह के डायरेक्टर ने किया है डायरेक्ट...

फिल्म 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले संदीप रेड्डी वंगा 'एनिमल' को निर्देशित कर रहे हैं। अब इसका टीजर रिलीज किया जा चुका है। वीडियो में रणबीर कपूर का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला डायलॉग है, जिसके बैकग्राउंड में सीटी की आवाज और धमाकेदार म्यूजिक चल रहा है। इसमें रणबीर का वॉइस ओवर है, जिसमें वो कह रहे हैं कि 'अगल जनम में पापा आप बेटा बनना है और मैं पापा फिर देखना मैं कैसे प्यार करता हूं, उसके बाद फिर से मैं बेटा और पापा बनना तब आप प्यार करना मगर अपने तरीके से।'

Latest Videos

अनिल कपूर ने ट्विटर पर फिल्म 'एनिमल' का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ओह बॉय, इस सीटी के साथ यह नया साल और बेहतर हो गया है। पेश है 'एनिमल', इस सफर का बेसब्री से इंतजार है।' 

 

क्राइम ड्रामा फिल्म है रणबीर और अनिल की

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस क्राइम-ड्रामा फिल्म को रणबीर कपूर ने काफी पहले ही साइन कर लिया था। हालांकि, अनिल कपूर ने इसके लिए एक हफ्ते पहले ही हामी भरी है। रणबीर पहली बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल के साथ काम करेंगे। जाहिर है 'कबीर सिंह' देखने के बाद फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड