
मुंबई. दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, कईयों ने खुद को रिकवर भी कर लिया है। इसी बीच खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raaj) एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फिलहाल, वे क्वारंटीन में हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी उनके शो छोटी सरदारनी की टीम यूनिट द्वारा दी गई है। इससे पहले वो पिछले साल अक्टूबर में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थीं। इतना ही नहीं 2020 अप्रैल में उनपर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी सरदारनी शो में कुलवंत कौर का किरदार निभाने वालीं अनीता राज के शो की पूरी यूनिट का कोविड टेस्ट हुआ है और फिलहाल कोई और संक्रमित नहीं हुआ है।
सोनू निगम और उनका परिवार आए कोरोना की चपेट में
बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीती शाम सिंगर सोनू निगम और उनका परिवार भी वायरस की चपेट में आ चुका है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी फैंस की दी थी। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुरिमा, बेटा नीवान और बहन भी कोरोना पॉजिटिव है। सोनू निगम ने बताया था- आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। काफी लोगों को ये बात पता है और काफी लोगों को नहीं पता। लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैं दुबई में हूं। मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था।
ये सेलेब्स भी हुए संक्रमित
टीवी की ड्रामा क्विन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी कोरोना की चपेट में आ गई है। उन्होंने कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। वहीं, जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने सोशल मीडिया पर खुद एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है। जॉन ने बताया कि 3 दिन पहले मैं एक शख्स के कॉन्टैक्ट में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव था। अब प्रिया और मैं संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों घर पर ही आइसोलेट हैं इसलिए हम किसी और के संपर्क में नहीं आ रहे। बता दें कि इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दो हफ्ते बाद रिकवर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।