सत्य साईं बाबा के किरदार में दिखे 68 साल के अनूप जलोटा, सामने आया First Look

Published : Jan 12, 2021, 07:09 PM IST
सत्य साईं बाबा के किरदार में दिखे 68 साल के अनूप जलोटा, सामने आया First Look

सार

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके 68 साल के अनूप जलोटा (Anup Jalota) फिलहाल अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अनूप जलोटा जल्द ही एक फिल्म में सत्य साईं बाबा (Satya Sai Baba) के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से अनूप जलोटा का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो हूबहू पुट्टपर्थी के साईं बाबा की तरह नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके 68 साल के अनूप जलोटा (Anup Jalota) फिलहाल अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अनूप जलोटा जल्द ही एक फिल्म में सत्य साईं बाबा (Satya Sai Baba) के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से अनूप जलोटा का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो हूबहू पुट्टपर्थी के साईं बाबा की तरह नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये एक बायोपिक है और अनूप जलोटा इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। 

एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने अपने रोल और सत्य साईं बाबा के बारे में बताते हुए कहा- जब मैं पहली बार सत्य साईं बाबा से मिला तो उस वक्त 12 साल का था। तब उन्होंने मुझसे और पिताजी से भजन सुने और हमें आशीर्वाद दिया था। उसके बाद से में कई बार  उनसे मिलने के लिए पुट्टपर्थी स्थित उनके आश्रम गया। 

अनूप जलोटा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मैं इस रोल के साथ जस्टिस कर पाऊंगा क्योंकि मैं उन्हें बेहतर तरीके से जानता हूं। मैं जानता हूं कि वो कैसे उठते-बैठते थे, कैसे बात करते थे। जब भी वो मुझसे मिलते थे तो छोटे बाबा कहकर बुलाते थे। मैं उनसे पूछा करता था कि वो मुझे इस नाम से क्यों बुलाते हैं तो वो कहते थे कि एक दिन तुम्हें खुदबखुद ये पता चल जाएगा। आज जब मैं पर्दे पर उनका किरदार निभाने जा रहा हूं तो मुझे उनकी बात सच लग रही है। बता दें कि अनूप जलोटा की ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी। इसे हिंदी, मराठी, अंग्रेजी और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। 


 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?