पीएम के मोदी के जन्मदिन पर अनुपम खेर की मां का वीडियो वायरल, बेटों से कहा- वो तुम लोगों से अच्छे हैं

अनुपम खेर विभिन्न मौकों पर अपनी मां दुलारी खेर के वीडियो साझा करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। दुलारी की क्यूटनेस इंटरनेट यूजर्स का खूब दिल जीतती है। उनके ताजा वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का 72वां जन्मदिन था। इस अवसर पर उनके चाहने वालों ने उन्हें खूब शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इनमें अनुपम खेर की मां दुलारी भी शामिल हैं। अनुपम ने अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे मोदी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रही हैं और उन्हें अपने बेटों (अनुपम और राजू) से भी बेहतर बता रही हैं।

अनुपम के भाई ने की मां से बात

Latest Videos

वीडियो में अनुपम खेर के छोटे भाई राजू दुलारी से कह रहे हैं कि आज मोदी जी का जन्मदिन है। आप कुछ कहना चाहती हैं उनको? इस पर दुलारी ने कहा, "उनको हजारों मांओं का आशीर्वाद है और मेरा भी आशीर्वाद है। बहुत बड़ा आशीर्वाद है उनको। सुबह से मैं कह रही हूं कि उनको आशीर्वाद है। वो कहता है कि मुझे दरख्तों में भी भगवान दिखता है। मुझे हजारों मांओं का आशीर्वाद है, अगर मैं अपनी मां के पास नहीं गया। वो खुद कहता है।" इस पर जब राजू ने पूछा कि उन्हें मोदी जी क्यों अच्छे लगते हैं तो उन्होंने कहा, "पता नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि वो तुम लोगों से भी अच्छा है। वो है ही अच्छा, बहुत अच्छा है। मैं उनसे संतुष्ट हूं।"

दुलारी ने जताई मोदी से मिलने की इच्छा

जब राजू ने दुलारी से मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा तो वे बोलीं, "उन्हें बधाई और मैं उनसे मिलूंगी। Happy Birthday Modi Sahab." अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मां मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई देना चाहती थीं। सो भाई राजू खेर ने वीडियो बनाया। दुलारी का कहना है कि मोदी जी को हज़ारों मांओं का आशीर्वाद है और मां को वो हमसे भी ज़्यादा अच्छे लगते है। उनकी ये दुआएं दिल से निकलती है। नरेन्द्र मोदी जी! करोड़ों मांओं का आशीर्वाद आप पर हमेशा रहें!"

कंगना रनोट ने किया वीडियो पर रिएक्ट

अनुपम का वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स और करीबियों ने प्रतिक्रिया दी है।  एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट ला देती हैं माता जी। भगवान इनको लंबी आयु दे।" जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कंगना का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, "शुक्रिया जी।"

इससे पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की शपथ ग्रहण का वीडियो साझा कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए अनुपम खेर की आने वाली फिल्मों में 'ऊंचाई', 'द सिग्नेचर', 'आईबी 71', 'नौटंकी', 'कागज़ 2' और 'इमरजेंसी' शामिल हैं।

और पढ़ें...

कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

वायरल SEX क्लिप पर सामने आया अक्षरा सिंह के करीबी का रिएक्शन, बताया आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई

200 करोड़ की रंगदारी मामले में बड़ा खुलासा, जैकलीन फर्नांडीज कर रही थीं महाठग सुकेश से शादी की प्लानिंग

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे रजनीकांत ने करवा दिया था बैन, साउथ इंडिया में तो आज तक रिलीज नहीं हो सकी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो