योगी सरकार के मंत्री के अनपढ़ वाले बयान पर डायरेक्टर ने साधा निशाना, बोला चलो एक ढोंग खत्म हुआ

दरअसल, सोशल मीडिया पर योगी सरकार के मंत्री जयकुमार जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो किसी स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते देखा जा सकता है कि समाज में पढ़े-लिखे लोग गलत तरीके का माहौल पैदा करते हैं।

मुंबई. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इसकी वजह से कभी-कभी वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर से वो अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने योगी सरकार के मंत्री के अनपढ़ वाले बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चलो एक ढोंग तो खत्म हुआ।

अनुराग कश्यप ने किया ये ट्वीट

Latest Videos

अनुराग कश्यप ने योगी सरकार के मंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा, 'इंजिनियरों से गाय पकड़वाते हैं रैली में, शिक्षकों से मेक अप करवाते हैं सामूहिक विवाह में, बाक़ी सब वैसे ही ठप है। और अब तो मान भी रहे हैं की पढ़ाई लिखाई का कोई फ़ायदा नहीं। चलो एक ढोंग तो खत्म हुआ।' डायरेक्टर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए। इसमें कोई उनकी बात से सहमत हो रहा है तो कोई डायरेक्टर को भी अनपढ़ ही बता रहा है। 

 

योगी सरकार के मंत्री का ये वीडियो हो रहा वायरल 

दरअसल, सोशल मीडिया पर योगी सरकार के मंत्री जयकुमार जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो किसी स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते देखा जा सकता है कि समाज में पढ़े-लिखे लोग गलत तरीके का माहौल पैदा करते हैं। राज्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि लीडर को पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं है। वे कहते हैं कि वो भी मंत्री ही हैं। उनके पास निजी सचिव होता है, स्टाफ होता है, विभाग होता है, उसके विभागाध्यक्ष होते हैं। जयकुमार जैकी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ किसको क्या बनना है, ये पहले ही तय करना चाहिए। इससे अपना लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी रहती है। वे कहते हैं कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही अपना लक्ष्य तय कर चुके थे। उन्हें नेता बनना था, इसलिए पढ़ाई के समय से ही अपने भीतर एक लीडर के गुण शामिल करने लगे थे।

जयकुमार जैकी आगे कहते हैं कि उन्हें जेल नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी है। जेलर बैठते हैं, उन्हें चलानी है। उन्हें तो जेल में यह देखना है कि खाना अच्छा बनना चाहिए। जेल का प्रबंध अच्छा होना चाहिए। राज्यमंत्री ने कहा कि नेता विजनरी होना चाहिए। नेता के ज्ञान का उसकी डिग्री से कोई मतलब नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah