अनुराग कश्यप होंगे इस असमी फिल्म के प्रेजेंटर, सोशल मीडिया पर दी खबर

 निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप ने अब असमी भाषा की एक फीचर फिल्म 'आमिस' से प्रजेन्टर के रूप में जुड़ने की घोषणा की है। भास्कर हजारिका द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक संजीदा प्रेम कहानी है।

मुंबई. गैंग्स ऑफ वासेपुर, सूपर 30, मनमर्जियां, उड़ता पंजाब जैसी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए फेमस निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप ने अब असमी भाषा की एक फीचर फिल्म 'आमिस' से प्रजेन्टर के रूप में जुड़ने की घोषणा की है। भास्कर हजारिका द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक संजीदा प्रेम कहानी है। इस मूवी में लीमा दास और अर्घदीप बरुआ लीड रोल में हैं और नीमा दास, सागर सौरभ और मनीष के. दास सहायक भूमिकाओं में हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया
मंगलवार को कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दर्शकों से 22 नवंबर को देशभर में रिलीज हो रही फिल्म 'आमिस' देखने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करें, आपने 'आमिस' जैसा कुछ नहीं देखा होगा।" हजारिका को अपनी फिल्म 'कोठानोदी' के लिए जाना जाता है। 'कोठानोदी' को 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में असमी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला था।

Latest Videos

न्यूयॉर्क के फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है फिल्म
न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में "आमिस" का प्रीमियर हुआ। फिल्म का निर्माण पूनम देओल और श्याम बोरा ने विशबेरी फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। हजारिका ने कहा, "फिल्म के लिए अनुराग कश्यप का साथ मिलना हमारे लिए एक सपना सच होने जैसा है। अनुराग फिल्मों को लेकर अपनी राचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध हैं और 'आमिस' के लिए उनका समर्थन इसकी सफलता को निर्धारित कर रहा है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम