
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिलहाल बेटी वामिका की परवरिश में बिजी हैं। उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। लेकिन वामिका के 10 महीने को होने के बाद वो फिर से खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री में उतरने के लिए तैयार कर ली हैं। हाल ही में उन्होंने डिलीवरी के बाद अपना पहला फोटोशूट कराया था। जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। एक बार फिर से उन्होंने अपने फिट फिगर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। पैरेट ग्रीन बिकिनी पहनकर स्वीमिंग पूल में उतरी हैं। उनकी तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है और खूब तारीफ कर रहा है।
अनुष्का शर्मा ने दो तस्वीरें पोस्ट की है। बिकनी में अनुष्का बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। उनका फिगर अब पहले की तरह हो गया है। दोनों तस्वीर में वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। बिकिनी में उनका क्लीवेज नजर आ रहा है। पोस्ट प्रेग्नेंसी बॉडी को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। महज 10 महीने में एक्ट्रेस ने खुद को मेंटन कर लिया है।
अनुष्का के इस अवतार को देखकर उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) के भी पसीने छूट गए। उन्होंने तस्वीर पर हार्ट और लव का इमोजी शेयर किया। तस्वीरों पर तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट में अनुष्का के इस दिलकश अंदाज की तारीफें कर रहा है।
बता दें कि अनुष्का ने करीब 10 महीनों पहले बेटी वामिका को जन्म दिया था और इसके बाद बहुत ही कम समय में उन्होंने अपनी पुरानी फिट एंड फाइन टोन्ड फीगर हासिल कर ली है। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू में कहा था कि प्रेंग्नसी के बात क्या मैं पहले जैसी हो पाउंगी। क्या में अपने बॉडी से नफरत ना करने लगूं। लेकिन अब मैं उसपर काम कर रही हूं। क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है। पहले से ज्यादा मैं अब अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल हूं।
अनुष्का के वर्कफ्रंट कि बात करें तो पिछली बार उनको शाहरुख खान के साथ, आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में बड़े पर्दे पर देखा गया था। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तहत फिल्म 'Qala' का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रह हैं।
और पढ़ें:
RajKummar Rao ने Patralekhaa से रचाई शादी, सामने आई वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।