Anushka Sharma-Virat Kohli की शहजादी वामिका की पहली तस्वीर आई सामने, नन्ही परी की वायरल हो रही फोटो

सार

अनुष्का और विराट की पूरी कोशिश रहती है कि वो अपनी बेटी की तस्वीर सामने नहीं आने दे। उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पर वामिका के साथ की तस्वीर पोस्ट की है, लेकिन उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आता है। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamik) की तस्वीर पहली बार सामने आ गई है। गुरुवार (16 दिसंबर)  सुबह इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन कोहली अपनी पत्नी-बेटी और टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया। इतना ही नहीं नन्ही वामिका की प्यारी सी झलक भी लोगों को देखने को मिल गई। 

लाख कोशिश के बावजूद वामिका का चेहरा कैमरे में हुआ कैद

Latest Videos

अनुष्का और विराट की पूरी कोशिश रहती है कि वो अपनी बेटी की तस्वीर सामने नहीं आने दे। उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पर वामिका के साथ की तस्वीर पोस्ट की है, लेकिन उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आता है। हर बार उनका पीछे का हिस्सा ही लोग देख पाते हैं। लेकिन पहली बार उनके जिगर के टुकड़े का चेहरा लोगों ने देख ही लिया। दरअसल, सुबह होने की वजह से कपल को अंदाजा नहीं था कि कैमरा उनका पीछा करेगी, जिसकी वजह से उन्होंने बच्ची का चेहरा नहीं ढका था। बस में चढ़ने के दौरान वामिका का क्यूट सा चेहरा दिखा और कैमरे में कैद हो गया।  हालांकि इस दौरान विराट कोहली पैपराजी से बोलते रहे कि बेटी की तस्वीर ना लें। 

बेहद क्यूट हैं विराट और अनुष्का की बेटी वामिका 

नन्ही वामिका दो चोटी में नजर आईं। वो अपने माता-पिता पर गई हैं। उनके चेहरे में दोनों की झलक मिलती है। बता दें कि 11 जनवरी को वामिका का पहला बर्थडे है। अनुष्का और विराट पेरेंट्सहुड एन्जॉय कर रहे हैं। किसी भी पल वो अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ते हैं। जहां भी वो जाते हैं अपनी बेटी को साथ ले जाते हैं। कभी वामिका अपनी मां की गोद में नजर आती हैं तो कभी पिता विराट की।

वामिका के 6 महीने का होने पर किया था सेलिब्रेट

वामिका के जन्म की हर तारीख कपल सेलिब्रेट करते हैं। अनुष्का शर्मा ने इसी साल 11 जुलाई को फैमिली पिकनिक की कुछ फोटोज शेयर की थीं। जिसमें लिखा था, 'उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जिसकी आप हमसे उम्मीद करती हो नन्ही सी वमिका। हम तीनों को 6 महीने मुबारक।' अब फैंस को उम्मीद है कि बच्ची के एक साल पूरा होने पर उनकी प्यारी सी तस्वीर देखने को मिलेगी। 

(नोट: वायरल हो रही इस तस्वीर की  Asianet News हिंदी  पुष्टि नहीं करता है।)

और पढ़ें:

YEAR ENDER 2021: AAMIR KHAN समेत इन 5 सेलिब्रिटी की शादीशुदा जिंदगी बिखरी, एक पर लगा था घरेलू हिंसा का आरोप

Most Admired Women 2021 की लिस्ट के टॉप 10 में पहुंची Priyanka Chopra,ऐश्वर्या राय ने भी बनाई जगह

Shilpa Shetty की Spider Man से हुई मुलाकात, मूवी टिकट मांगा तो मिला ये रिएक्शन, Video हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन