Tiger Shroff की गायकी सुनकर हक्का-बक्का रह गए A.R Rahman, लीजेंड म्यूजिक डॉयरेक्टर ने कही ये बात, देखें गाना

टाइगर श्रॉफ  ( Tiger Shroff) पहले भी कुछ गाने रिकॉर्ड करा चुके हैं। उनसमें जबरदस्त एक्शन क्षमता, डांस कैपेविलिटी के साथ अद्भुत गायन कौशल देखकर महान संगीत निर्देशक एआर रहमान  (AR Rahman )भी अंचभित रह गए। उन्होंने टाइगर को उनकी गायकी को लेकर जमकर कसीदे पढ़े। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। टाइगर श्रॉफ ने 'मिस हेयरन' (Miss Hairan) नामक फिल्म के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है। बॉलीवुड के सबसे युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) के लिए ए.आर. रहमान (A.R Rahman) का संगीतबद्ध किया फिल्म 'मिस हेयरन' के लिए अपना पहला गाना गाया है।

दीपिका -कैटरीना समेत इन 11 हसीनाओं के साथ रणबीर कपूर का जुड़ा था नाम, देखें तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ हैं मल्टी टेलेटिंड

Latest Videos

टाइगर श्रॉफ पहले भी कुछ गाने रिकॉर्ड करा चुके हैं। उनसमें जबरदस्त एक्शन क्षमता, डांस कैपेविलिटी के साथ अद्भुत गायन कौशल देखकर महान संगीत निर्देशक एआर रहमान भी अंचभित रह गए। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब टाइगरश्राफ ने कोर् गाना रिकॉर्ड किया हो, इससे पहले भी वह कई सोलो सांग गा चुके हैं। टाइगर के गाए एक गीत ने तो बिलबोर्ड चार्ट में भी जगह बना ली थी। बता दें कि हमने इस एख्टर को पहली बार साल 2020 में गाते हुए सुना, जब उन्होंने अनबिलीबल (Unbelievable ) और उसके बाद कैसानोवा ( Casanova) को रिलीज़ किया था।

 


शादी के बाद मुंबई के इस आलीशान होटल में होगा आलिया-रणबीर का ग्रैंड रिसेप्शन, पार्टी में आएंगे ये खास मेहमान

 

टाइगर श्रॉफ पहले भी कुछ गाने रिकॉर्ड करा चुके हैं

इसके बाद टाइगर श्राफ ने एक देशभक्ति गाना रिकॉर्ड किया था। उन्होंने  वंदे मातरम और पंजाबी-अंग्रेज़ी नंबर पूरी गल बात (Vande Mataram, Punjabi-English number Poori Gal Baat) को रिलीज किया था। वहीं अब, वह अपनी आगामी हीरोपंती 2 के लिए प्रोफेशनल गायक बन गए हैं। हाल ही में एआर रहमान, जो इस गाने के संगीतकार भी हैं, उन्होंने टाइगर को उनकी गायकी को लेकर जमकर कसीदे पढ़े।  हालांकि एआर रहमान इस गाने की रिलीजिंग के मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन टाइगर की प्रशंसा करते हुए उनकी एक छोटी सी क्लिप जारी की है। जहां उन्हें एक सिंगर के रूप में टाइगर के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा है। 
रणबीर कपूर से शादी करने से पहले Alia bhatt करने गई ये काम, मुंबई से बाहर जाते हुए किया गया स्पॉट

 रहमान ने की जमकर तारीफ 
उन्होंने कहा, "तीसरे गाने में टाइगर श्रॉफ का इंट्रोड्यूस देने वाला एक नया सिंगर है, मुझे उम्मीद है कि आपको उनकी आवाज पसंद आएगी। मैं इस गाने को इमोशन और ड्राइव देने की उनकी कैपेविलिटी से बहुत हैरान था। मिस हेयरन का आनंद लें!" 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ,  बब्लू  का किरदार निभा रहे हैं। जो दुनिया भर में साइबर अपराधों को रोकने के लिए सिद्दीकी की लैला के साथ काम करत्ता है। रजत अरोड़ा ने इस फिल्म को लिखा है। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025