
मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि वो टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। हाल ही में जब सुजैन खान (Sussanne Khan) ने खुद के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की बात बताई थी, तब भी अर्सलान ने कमेंट करते हुए लिखा था-तुम जल्द से जल्द ठीक हो जाओगी। हाल ही में अर्सलान गोनी ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि ये दो लोगों के बारे में है, जो एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
दोनों कई बार साथ में भी देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले दोनों साथ में गोवा (Goa) भी गए थे। इसी बीच, 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना बर्थडे मनाया, जिसमें सुजैन खान भी मौजूद थीं। अर्सलान गोनी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने और सुजैन खान के रिश्ते को लेकर कहा था- लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मजाक बनाना एक आम बात हो गई है। वो हमारा दोस्तों के साथ बस एक बर्थडे में गेट-टुगेदर था। मैं क्या हर शख्स अपने दोस्तों की बर्थडे पार्टियों में जाता है। लोगों का काम है अटकलें लगाते रहना और हम ये जानते हैं कि इससे खुद को कैसे दूर रखना है।
अर्सलान के बर्थडे पर सुजैन ने यूं किया था विश :
अर्सलान गोनी के मुताबिक, सुजैन और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं सुजैन से एक कॉमन फ्रेंड के घर पर ही मिला था। हम हमारे दूसरे दोस्तों के साथ भी अक्सर आउटिंग पर जाते हैं। वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं। सुजैन (Sussanne Khan) ने अर्सलान (Arslan Goni) गोनी के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। फोटो को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा था- हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बर्थडे। मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया चाहती हूं, जो हर उस चीज से भरी हो, जिसके आप योग्य हैं। आप सबसे खूबसूरत ऊर्जा हैं, जो मैंने अब तक देखी हैं। आप हमेशा यूं ही जगमगाते और मुस्कुराते रहें। अर्सलान 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई हैं। असर्लान ने कुछ दिनों पहले ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल की सुजैन पिछले एक साल से अर्सलान को जानती हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी।
कौन हैं अर्सलान गोनी :
अर्सलान 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई हैं। असर्लान ने कुछ दिनों पहले ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल की सुजैन पिछले एक साल से अर्सलान को जानती हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। माना जा रहा है कि अब दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद
Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में
वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।