सुजैन खान के बाद अब शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में आया ये सुपरस्टार, कहा- हालातों का डटकर मुकाबला करो

Published : Oct 07, 2021, 02:49 PM IST
सुजैन खान के बाद अब शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में आया ये सुपरस्टार, कहा- हालातों का डटकर मुकाबला करो

सार

ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में अब एक और बॉलीवुड एक्टर आ गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन खान का सपोर्ट किया है। 

मुंबई। ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में अब एक और बॉलीवुड एक्टर आ गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन खान का सपोर्ट किया है। ऋतिक ने अपनी पोस्ट में आर्यन को धैर्य रखने की सलाह देते हुए लिखा- शांत रहकर हालातों का डटकर सामना करो, ये तकलीफें तुम्हारे भविष्य की नींव बनेंगी। बता दें कि इससे पहले ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान के अलावा पूजा भट्ट, सलमान खान, सुनील शेट्टी, हंसल मेहता समेत कई सेलेब्स शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में आ चुके हैं।   

 

ऋतिक रोशन ने आर्यन खान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'माय डियर आर्यन! जीवन अनोखा सफर है। यह बेहतरीन है क्योंकि ये उतार-चढ़ावों से भरा हुआ है। यह इसलिए भी शानदार है क्योंकि ये आपको अचानक झटके देता है लेकिन ईश्वर दयालु है। वो केवल मजबूत लोगों को ही तकलीफ और चुनौतियां देता है। तुम जानते हो कि तुम्हें ईश्वर ने सिर्फ इसलिए चुना है ताकि तुम ये दबाव हैंडल करना सीख सको। मैं मानता हूं कि तुम्हें ये महसूस भी हो रहा होगा। 

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा- गुस्सा, कन्फ्यूजन और असहायपन, ये सब तुम्हारे अंदर के हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी हैं। मैं तुम्हें बचपन से जानता हूं। जो भी तुम अनुभव करो, उसे अपने पास सहेजकर रखना। शांत रहो, चीजों को अच्छे से जांचो और परखो। ये पल तुम्हारे आने वाले फ्यूचर को डिसाइड करेंगे और तुम्हारा कल बहुत ही उज्ज्वल है। लेकिन इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना होगा। जिंदगी में खुद के भीतर से निकलने वाली रोशनी पर भरोसा रखो। बता दें कि ऋतिक रोशन से पहले उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी आर्यन के सपोर्ट में आई थीं। 

ये है पूरा मामला : 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य कई आरोप हैं। इस मामले में कोर्ट ने आर्यन समेत 8 आरोपियों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में सौंपा था। 
 

ये भी पढ़ें- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer: और खूंखार हुई रानी मुखर्जी, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े- सुनने मिले 2 धांसू डायलॉग
Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी