आर्यन केस के गवाह प्रभाकर सैल की हुई मौत, इस अधिकारी पर उसने लगाए थे गंभीर आरोप

 मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) के गवाह प्रभाकर सैल की अचानक मौत हो गई। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई। वो आर्यन केस के एक दूसरे गवाह किरन गोसावी का बॉडीगार्ड था।
 

Nitu Kumari | Published : Apr 2, 2022 8:25 AM IST / Updated: Apr 02 2022, 02:10 PM IST

मुंबई.  मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े एक गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) की शुक्रवार यानी 1 अप्रैल को मौत हो गई। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई। इस बात की जानकारी उनके वकील तुषार खंडारे ने दी। प्रभाकर सैल कौन था और कैसे इस केस का गवाह बना आइए इसके बारे में बताते हैं। 

प्रभाकर सैल आर्यन केस में एक दूसरे गवाह किरन गोसावी (K P Gosavi) का बॉडीगार्ड था। गोसावी फिलहाल जेल में बंद है। जिस दिन क्रूज पर एनसीबी की रेड पड़ी थी उस दिन प्रभाकर गोसावी के साथ क्रूज पर मौजूद था। उसने एनसीबी के सामने इस बात को बताया था। प्रभाकर ने पूछताछ में बताया था कि केपी गोसावी , सैम डिसूजा नाम के एक शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए की डिल कर रहा था लेकिन बात 18 करोड़ पर आकर बनी। इस केस में वो स्वतंत्र गवाह था।

Latest Videos

 समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप 

इसके साथ ही प्रभाकर सैल ने इस पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारी समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद समीर वानखेड़े जांच के दायरे में आ गए। इसके साथ ही सैल ने मीडिया से बताया था कि पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारियों ने उससे करीब 10 कोरे कागजों पर साइन लिए थे।

इस लिए जेल में बंद है गोसावी

आर्यन ड्रग्स केस में गोसावी की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। गोसावी ने पूछताछ के बाद डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने की बात कही थी। उसने आर्यन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उसे पकड़कर एनसीबी कार्यालय तक ले जाने वाली तस्वीर भी वायरल हुई थी। जब गोसावी की सच्चाई सामने आई तो वो फरार हो गया। हालांकि खोजबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब वो जेल में बंद है।

बता दें कि  2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर रेड डाली गई थी। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन को काफी दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि अभी तक जितने जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। जांच फिलहाल जारी है।

और पढ़ें:

63 साल की उम्र में नीतू कपूर ने किया जबरदस्त डांस, सासु मां का स्टेप्स देख आलिया भट्ट रह गई हैरान

यौन शोषण के आरोप मं फंसे गणेश आचार्य की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत,देखें फोटोज

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया