बेटे को जेल से छुड़ाने शाहरुख खान ने हायर किया सलमान का वकील, जानें किस केस से सलमान को कराया था बरी

Published : Oct 12, 2021, 08:14 PM IST
बेटे को जेल से छुड़ाने शाहरुख खान ने हायर किया सलमान का वकील, जानें किस केस से सलमान को कराया था बरी

सार

ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। अब तक मुंबई के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे आर्यन खान का केस लड़ रहे थे लेकिन अब किंग खान ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एक नए वकील को हायर किया है। 

मुंबई। ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। अब तक मुंबई के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे आर्यन खान का केस लड़ रहे थे लेकिन अब किंग खान ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एक नए वकील को हायर किया है। ये वकील सलमान खान को भी सीखचों से बाहर निकाल चुके हैं। शाहरुख को पूरा यकीन है कि उनका बेटा जल्द बाहर आएगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने मशहूर वकील अमित देसाई को हायर किया है। अमित देसाई ने 2002 हिट एंड रन केस में सलमान खान को जेल से छुड़वाया था। अमित देसाई अब आर्यन खान को भी सलाखों से बाहर निकालने की जिम्मेदारी उठाएंगे। 11 अक्टूबर को अमित देसाई आर्यन खान के लिए कोर्ट भी गए थे। आर्यन को डिफेंड करते हुए अमित देसाई ने कहा कि आर्यन पिछले 1 हफ्ते से जेल में है। जमानत अर्जी जांच पर निर्भर नहीं रहती है। मैं जमानत के लिए नहीं बल्कि तारीख के लिए बहस कर रहा हूं। प्रशासनिक कारणों से आप किसी की आजादी का हनन नहीं कर सकते। 

बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका को शुक्रवार के दिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 11 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई NDPS कोर्ट में हुई। अमित देसाई ने आर्यन का केस कोर्ट में लड़ा और उनकी जमानत याचिका की सुनवाई के लिए अगली डेट मांगी। अब कोर्ट में 13 अक्टूबर को 3 बजे आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी। 

क्या है पूरा मामला : 
NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उनके वकील से कहा कि इसके लिए आप सेशन कोर्ट जाएं। NCB ने आर्यन समेत 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल जबकि 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। आर्थर रोड वही जेल है, जहां संजय दत्त, अबू सलेम और कसाब को रखा गया था। 

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट
National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में