सबसे फेमस वेब सीरीज आश्रम (ashram) विवादों में घिर गई है। आरोप है कि इस वेब सीरीज में संतों की छवि धूमिल की गई है, जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद जोधपुर की एक अदालत ने वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके बॉबी देओल (bobby deol) और फिल्म मेकर प्रकाश झा (prakash jha) के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के जरिए कोर्ट ने याचिका का जवाब मांगा है जिसमें दावा किया गया है कि वेब सीरीज में हिंदू संतों का अपमान किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
मुंबई. सबसे फेमस वेब सीरीज आश्रम (ashram) विवादों में घिर गई है। आरोप है कि इस वेब सीरीज में संतों की छवि धूमिल की गई है, जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद जोधपुर की एक अदालत ने वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके बॉबी देओल (bobby deol) और फिल्म मेकर प्रकाश झा (prakash jha) के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के जरिए कोर्ट ने याचिका का जवाब मांगा है जिसमें दावा किया गया है कि वेब सीरीज में हिंदू संतों का अपमान किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। बॉबी देओल की 'आश्रम' के खिलाफ याचिका दायर करने वाले शख्स का नाम कुश खंडेलवाल हैं, जो कि पेशे से वकील हैं। कुश खंडेलवाल जोधपुर के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि हिंदू संगठनों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया है।
अपनी याचिका के बारे में बात करते हुए कुश खंडेलवाल ने कहा- बॉबी देओल की वेब सीरीज में एक संत को दुष्कर्मी, भ्रष्ट और ड्रग्स व्यापारी दिखाया गया है। जबकि हमारे समाज के लोग संतों की पूजा करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। वेब सीरीज की वजह से संतों की छवि धूमिल हुई है, जिसकी वजह से लोगों के मन में संतों को लेकर भावना प्रभावित हो सकती है।
कुश खंडेलवाल ने पहले लोकल पुलिस स्टेशन में मामले की शिकयत दर्ज करवाने की कोशिश की थी। पुलिस के मना करने के बाद उन्होंने सीधा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस अदालत से भी याचिका खारिज होने के बाद जोधपुर जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में इस फैसले को चुनौती दी थी। अब जाकर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि आश्रम के बाद बॉबी देओल की वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड 11 नवंबर को रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद करणी सेना ने विरोध जाहिर करते हुए फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजा था।