
एंटरटेनमेंट डेस्क. देश में चल रहे भाषा विवाद पर एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, "मैं वाकई नहीं जानता कि किसी नवीनतम भाषा या सबसे पुरानी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए क्या मानदंड होना चाहिए।" आयुष्मान इन दिनों अपनी फिल्म 'अनेक' (Anek) के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वे एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बात कर रहे थे।"
हिंदी कई भाषाओं का मिश्रण है: आयुष्मान
आयुष्मान ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, "यह इस बारे में है कि जो आपकी भाषा है, वह आपको पसंद है। हम किसी भाषा को सबसे आगे नहीं रख सकते। फिर चाहे वह नई हो, पुरानी हो या कई भाषाओं से मिलकर बनी हो। यह वह देश नहीं है। हिंदी कई भाषाओं का मिश्रण है। बोलचाल की भाषा के लिए हम आमतौर पर तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू को मिलाते हैं। हमारे देश में यह एक बुफे की तरह है। इसलिए हर भाषा और संस्कृति महत्वपूर्ण है।"
क्या है फिल्म इंडस्ट्री का भाषा विवाद
फिल्म इंडस्ट्री में भाषा को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। इसके पलटवार में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भड़क गए थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, "मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।जन गण मन।" हालांकि, इसे लेकर एक ओर जहां हिंदी को राष्ट्र भाषा बताने पर अजय देवगन की ट्रोलिंग हुई थी तो वहीं, दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री दोनों अभिनेताओं के इस विवाद में दो धड़ों में बंट गई थी।
बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही 'अनेक'
बात आयुष्मान खुराना की 'अनेक' की करें तो अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धीमा रिस्पॉन्स मिला है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं। पहले दिन फिल्म की कहानी करीब 2.11 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, दूसरे दिन का कलेक्शन भी 2 से 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म पूर्वोत्तर भारत की राजनीतिक पृष्ठभूमि के खिलाफ एक अंडरकवर पुलिस वाले की अनकही कहानी है।
और पढ़ें...
टीवी की नागिन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, अपनी चहेती एक्ट्रेस को ऐसा देख चिंता में पड़े लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।