Bade Acche Lagte Hain के एक्टर Ram Kapoor ने खरीदा नया घर, मुंबई के पास उनकी दूसरी प्रॉपर्टी

Published : Dec 05, 2021, 03:03 PM IST
Bade Acche Lagte Hain के एक्टर Ram Kapoor ने खरीदा नया घर, मुंबई के पास उनकी दूसरी प्रॉपर्टी

सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) के एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) ने मुंबई के पास अलीबाग (Alibaug) में एक आलीशान हॉलिडे होम खरीदा है। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) के एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) ने मुंबई के पास अलीबाग (Alibaug) में एक आलीशान हॉलिडे होम खरीदा है। एक इंटरव्यू में राम कपूर ने बताया कि मेरे पास गोवा और खंडाला में पहले से ही हॉलिडे होम हैं। लेकिन 2017 के बाद से ही मैं एक और प्रॉपर्टी लेना चाहता था। इसके बाद मैंने अलीबाग में जाकर देखा तो मुझे यह जगह पसंद आ गई और मैंने सोचा कि यहां एक घर खरीदना सबसे बेस्ट होगा। 

राम कपूर (Ram Kapoor) के मुताबिक, मैं चाहता था कि एक घर ऐसी जगह हो, जो ना तो मुंबई से बहुत ज्यादा दूर हो और वीकेंड पर हम शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी ऐसी जगह पर आराम से कुछ दिन सुकून के बिता सकें। गोवा और खंडाला वैसे तो बेहद सुंदर हैं, लेकिन मुंबई से थोड़ा दूर हैं। मेरा सपना एक ऐसा घर खरीदने का था, जहां मैं अपने पोते-पोतियों के साथ आराम के पल बिता सकूं। 

राम कपूर (Ram Kapoor) के मुताबिक, अलीबाग पिछले कुछ सालों में काफी डेवलप हो गया है। लोगों को यहां मुंबई का विकल्प भी दिखने लगा है। यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट के अलावा दूसरी जरूरी सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसलिए यहां घर खरीदना मुझे एक अच्छा ऑप्शन लगा। इसके साथ ही मुंबई के आसपास मेरा एक और घर खरीदने का सपना पूरा हो गया। मेरी पत्नी और बच्चे अब अलीबाग में अपना वीकेंड बिताने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। 

2003 में राम कपूर ने गौतमी से की थी शादी : 
टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम कर चुके राम कपूर (Ram Kapoor) ने भी अपने प्यार गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन शादी की थी। कपल ने 2003 में अपनी शादी के लिए इस खास दिन को चुना था। अब इनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं। कपल की एक बेटी सिया और बेटा अक्स है। बच्चों को जन्म देने के बाद गौतमी ने काम से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया, जबकि राम टीवी और फिल्मों में काम करते रहे। राम कपूर (Ram Kapoor) ने 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की। इन दोनों को आखिरी बार साथ में फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में देखा गया था। कम ही लोग जानते होंगे कि ये गौतमी गाडगिल की दूसरी शादी है। गौतमी की पहली शादी कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी। हालांकि कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल