
मुंबई/कोलकाता। बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) हाल ही में लापता हो गई थीं। लेकिन अब उनकी लाश बरामद हुई है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के केरानीगंज ब्रिज के पास राइमा इस्लाम शिमू की लाश एक बोरे में बंद मिली है। पुलिस ने बताया कि यहां के लोकल लोगों ने सोमवार सुबह कदमटोली इलाके में अलीपुर के पास एक संदिग्ध बोरे को देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बोरे से एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) के शव को बरामद किया। उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे, जिसे देख माना जा रहा है कि उनकी हत्या करके लाश को पुल के पास फेंका गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मिडफोर्ट अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस ने फिलहाल एक्ट्रेस के पति शखावत अली और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
हालांकि, इससे पहले एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) के पति ने रविवार को कलाबागान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी पत्नी लापता हो गई है। बता दें कि 45 साल की राइमा इस्लाम शिमू ने साल 1998 में फिल्म 'बर्तमान' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो अब तक करीब 25 फिल्मों और कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। राइमा इस्लाम शिमू बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर भी थीं। वे कई साल से एक निजी टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी था।
शूटिंग पर गई थी, लेकिन फिर नहीं लौटी :
रायमा ढाका के ग्रीन रोड इलाके में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं। शिमू रविवार की सुबह मावा में शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद उनसे कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। बच्चों ने सोचा कि मां शूटिंग में बिजी हो सकती हैं। हालांकि, शाम के बाद तक उनके घर नहीं लौटने पर उनके पति की ओर से कालाबागान थाने में इस रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन सोमवार को रायमा की डेड बॉडी दो टुकड़े में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे से मिली।
ये भी पढ़ें :
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर
Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह
Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा
सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।