Bappi Lahiri: जब एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने खोला था अपने डॉर्क ग्लास का रहस्य; जानिए क्या थी वजह

हिंदुस्तान अपने डिस्को और रॉक म्यूजिक से दीवाना बनाने वाले मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahari) के निधन से उनके चाहने वालों को झटका लगा है। बप्पी दा हमेशा डॉर्क ग्लास यानी(spectacles) पहना करते थे, पता है, इसका वे क्या जवाब देते थे?

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 3:42 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 10:28 AM IST

बॉलीवुड डेस्क.हिंदुस्तान अपने डिस्को और रॉक म्यूजिक से दीवाना बनाने वाले मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahari) के निधन से उनके चाहने वालों को झटका लगा है। बप्पी दा हमेशा डॉर्क ग्लास यानी(spectacles) पहना करते थे, पता है, इसका वे क्या जवाब देते थे?

यह भी पढ़ें-मशहूर सिंगर Bappi Lahiri का निधन, 69 की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Latest Videos

मैं डॉर्क ग्लास इसलिए पहनता हूं
बप्पी दादा अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते थे। उन्हें कभी किसी ने गुस्सा करते नहीं देखा। पत्रकार कैसे भी सवाल पूछ लें, वे हमेशा हंसकर जवाब देते थे। आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में प्रभु चावला ने बप्पी दा से उनके डॉक ग्लास यानी चश्मा पहनने के पीछे का राज़ जानना चाहा, तो बप्पी दा ने हंसकर जवाब दिया-'मैं डॉर्क ग्लास इसलिए पहनता हूं क्योंकि मैं इसमें सबको पहनता हूं, लेकिन कोई मुझे नहीं देख पाता।' बता दें कि यह इंटरव्यू दिसंबर, 2007 में लिया गया था। 

यह भी पढ़ें-Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

69 साल की उम्र में निधन
बप्पी दा((Bappi Lahari)) का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे 69 साल के थे। बप्पी लाहिरी(लाहिड़ी) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था। पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था। लहरी को पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वो कोविड पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। रिकवर होने के बाद बप्पी दा को बेड रेस्ट के लिए कहा गया था। हिंदी सिनेमा के 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक लाकर संगीत प्रेमियों को झूमने के लिए उत्साहित करने वाले बप्पी दा का जन्म 27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में हुआ था। बप्पी दा अपने संगीत की अलग स्टाइल और आवाजों के लिए पहचाने जाते थे। उन्हें सोना पहनने का बड़ा शौक रहा था। 

यह भी पढ़ें-Bappi Lahiri Death: जब बप्‍पी लाहिड़ी की आवाज को लेकर उड़ी थी अफवाह, जानिये क्‍या थी सच्‍चाई


यह भी पढ़ें-आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

6 महीने पहले फैली थी अफवाह
भले ही 6 महीने पहले की बात अफवाह हो, लेकिन 15 फरवरी रात को 11 बजे क्रिटी केयर हॉस्पिटल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। लाहिड़ी के पड़ोसी और साथी बॉलीवुड के दिग्गज, फिल्म निर्माता अशोक पंडित मौत पर शोक व्यक्त करने वाले पहले लोगों में से थे, उन्होंने ट्वीट किया: "रॉकस्टार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। विश्वास नहीं होता कि मेरा पड़ोसी अब नहीं है। आपका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। ओम शांति!
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार