- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahari) का निधन हो गया है। वे 69 साल के थे। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था।

आज हम बप्पी लाहिड़ी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। आप सभी जानते हैं कि बप्पी दा सोना पहनने के शौकीन थे, म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके सोना पहनने के पीछे का राज क्या था।
दरअसल, बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ली से काफी प्रभावित थे।
एल्विस अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहनते थे। जिसको देखने के बाद उन्होंने भी ऐसा करना का सोचा और अपना स्टाइल बदल डाला.
वहीं बप्पी दा के पास सोने के बात करें तो 2014 में दिए हलफनामे के मुताबिक बप्पी दा के पास जितना सोना था, उसकी कीमत 35 लाख रुपये से ज्यादा थी, जबकि चांदी की बात करें तो उनके पास 2-2.5 लाख रुपये से चांदी थी।
आपको जानकार हैरानी होगी कि जितना सोना बप्पी दा पहनते हैं, उससे कहीं ज्यादा गोल्ड उनकी पत्नी के पास है।
उनकी पत्नी चित्रानी के पास 967 ग्राम सोना है और 8.9 किलोग्राम चांदी है। इसके अलावा उनके पास 4 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले हीरे भी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।