
बॉलीवुड डेस्क(अमिताभ बुधौलिया). अपने डिस्को और सुमधुर(melodious) म्यूजिक-सिंगिंग से लाखों संगीत प्रेमियों को दीवाना बनाने वाले भारत में 'डिस्को म्यूजिक' के जनक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahari) के निधन ने बॉलीवुड में खालीपन पैदा कर दिया है। जाने-माने कव्वाल और प्लेबैक सिंगर मुज़्तबा अजीज नाजा(Mujtaba Aziz Naza) ने बप्पी दा के साथ जुड़ी अपनी एक याद शेयर की है।
कपिल शर्मा के शो पर बप्पी दा से हुई थी मुलाकात
2007 में इंदु सरकार के प्रमोशन के सिलसिले कपिल शर्मा के शो में मधुर भंडारकर, बप्पी दा के साथ मेरा भी जाना हुआ। कपिल शर्मा का पूरा एक एपिसोड इंदु सरकार के प्रमोशन के लिए बनाया गया था। शो में नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हाड़ी भी मौजूद थीं। इस फिल्म में एक गाना बप्पी दा ने गाया था। एक गाना(कव्वाली-चढ़ता सूरज..) मैंने गाया था। कपिल के शो में मेरा परफॉर्मेंस रखा गया था। मैंने उसमें यह कव्वाली गाई थी। मुझे बतौर गेस्ट बुलाया गया था। जब बप्पी दा शो में पहुंचे यानी उनकी एंट्री के दौरान मेरी कव्वाली थी। कव्वाली के दौरान सेट पर एकदम खामोशी छा गई। इस कव्वाली की खासियत यही है कि जब मेरे पिता या मैंने इसे गाया, माहौल एकदम शांत हो जाता है। खैर, बाद में बप्पी दा ने स्पेशली मुझे स्टेज पर बुलाया।
तुम्हारा आवाज बहुत अच्छा है
शो के बाद मैं वहीं खड़ा था। आपस में बातचीत कर रहा था। तभी बप्पी दा मेरे पास आए और बोले- तुम्हारा आवाज बहुत अच्छा है। मैं सुन रहा था। आपका आवाज मेरे को टच हुआ। आपका आवाज आपके डैडी के जैसा है। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने कहा ये आपकी दुआ है। आपका आशीर्वाद चाहिए। यह मेरी खुशनसीबी है कि आपसे मिला। इसके बाद बप्पी दा ने मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। हमने उनके साथ कुछ फोटो खिंचवाए।
उन्होंने मेरा फोन नंबर मांगा, लेकिन
बातचीत के दौरान बप्पी ने दा ने मेरा फोन नंबर मांगा। लेकिन इत्तेफाक है कि मुझे तत्काल वहां से एक शो के लिए निकलना था। मेरी फ्लाइट थी। मैं उन्हें अपना नंबर देना भूल गया। उन्होंने कहा था कि हम जल्दी मुलाकात करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
(बता दें कि मुज़्तबा ख्यात मरहूम कव्वाल अजीज नाजा के बेटे हैं। अजीज नाजा की कव्वाली-'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा...' आज भी लोकप्रिय है। यह इसी कव्वाली को मुज़्तबा भी देश-विदेश के कार्यक्रमों में सुनाकर पिता की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। यह कव्वाली 2007 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार-Indu Sarkar में भी प्रयोग की गई। इसे मुज्तबा अजीज नाजा ने अपनी आवाज दी है।)
यह भी पढ़ें
Bappi Lahiri: आखिर क्या हुआ उस रात, जिसने बप्पी दा को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया, दामाद ने सुनाई पूरी कहानी
Bappi Lahiri Last Rites:पापा के गम में बेसुध हुई बेटी, संभलाना हुआ मुश्किल, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
Bappi Lahiri Last Rites: बेटे ने दिया बप्पी दा की अर्थी को कंधा, फूट-फूटकर रोई पत्नी और बेटी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।