- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Bappi Lahiri Last Rites:पापा के गम में बेसुध हुई बेटी, संभलाना हुआ मुश्किल, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
Bappi Lahiri Last Rites:पापा के गम में बेसुध हुई बेटी, संभलाना हुआ मुश्किल, अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
मुंबई. सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पवनहंस शमशान घाट पर किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स शमशान घाट पहुंच चुके हैं। वहीं, पापा को अंतिम विदाई देने पहुंची बप्पी दा की बेटी रीमा की गमगीन नजर आई। वे पापा को खोने के गम में बेसुध है और परिवारवालों को उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। बमुश्किल रीमा को शमशान घाट पर लाया गया। बता दें कि बप्पी दा लंबे समय से बीमार तल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान उनका निधन हो गया। नीचे देखें बप्पी दा को अंतिम विदाई देने कौन-कौन सेलेब्स पवनहंस शमशान घाट पहुंचे...

बप्पी लाहिड़ी की बेटी रीमा पिता के जाने के गम में बेसुध है। रीमा फूट-फूटकर रो रही है और परिवारवालों को उन्हें संभालना तक मुश्किल हो रहा है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि रीमा की हालत कितनी खराब है।
रीमा को शमशान घाट तक बप्पी दा को अंतिम विदाई देने घरवाले लेकर आए। घरवालों के अलावा रीमा को उनके बच्चों ने भी संभाला।
बप्पी दा को अंतिम देने उदित नारायण (Udit Narayan) , ईला अरुण (Ila Arun) और अलका याग्निक (Alka Yagnik) भी पहुंचे। सभी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी।
चेहेर पर मास्क, चश्मा और दुखी मन से बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी पहुंचे। इस दौरान उदासी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी।
मीका सिंह (Mika Singh) और विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) भी इस मौके पर नजर आए। सफेद पजामा कुर्ता पहने दोनों पवनहंस शमशान घाट बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
विद्या बालन (Vidya Balan) भी इस मौके पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद सलवार सूट पहन रखा था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) भी बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी इस दौरान नजर आए। पवनहंस शमशान घाट बप्पी दा को अंतिम विदाई देने पहुंचे निखिल काफी उदास नजर आए।
पवनहंस शमशान घाट पर एक-दूसरे से बात करते शक्ति कपूर विद्या बालन और अन्य सेलेब्स। सभी के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें
Bappi Lahiri Last Rites: बेटे ने दिया बप्पी दा की अर्थी को कंधा, फूट-फूटकर रोई पत्नी और बेटी
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।